Bihar News : इंटर परीक्षा में नकल करने से रोकने पर मजिस्‍ट्रेट पर जानलेवा हमला ! छात्रों ने लाठी-डंडों से पीटा, अस्पताल में भर्ती.

Deadly attack on magistrate in Bihar : बांका में इंटर परीक्षा में नकल करने से रोकने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला हुआ. छात्रों के एक ग्रुप ने लाठी-डंडे से उन्हें बुरी तरह पीटा.

Bihar Board Inter Exam : बिहार के बांका में परीक्षा में नकल से रोकने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला हुआ. छात्रों के एक ग्रुप ने लाठी-डंडे से उन्हें बुरी तरह पीटा. छात्रों ने मजिस्‍ट्रेट को इतना मारा कि उनका चेहरा सूज गया है. आंखें पूरी तरह से खुल नहीं पा रही हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.

जख्मी अमरपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल ने बताया कि उनकी ड्यूटी बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट बाराहाट प्रखंड के हरिहर चौधरी इंटर परीक्षा केंद्र पर थी. सोमवार को दूसरी शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद 15-20 छात्रों ने उनपर जानलेवा हमला किया. बेहरमी से पिटाई के बाद सभी छात्र फरार हो गए.

इसके बाद गंभीर रूप से घायल स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर एंबुलेंस ने पहुंचकर घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. घटना सोमवार शाम की है.

पहले से डंडा लेकर सेंटर के बाहर खड़े थे छात्र :

पंकज कुमार जयसवाल ने बताया कि हरिहर चौधरी परीक्षा केंद्र बाराहाट में दूसरी शिफ्ट की परीक्षा समाप्त होने के बाद, परीक्षा केंद्र के सभी पुलिसकर्मी और शिक्षक वापस चले गए थे. इस दौरान मुझे एक शिक्षक और कर्मचारी ने फोन पर बताया कि परीक्षा केंद्र के गेट के बाहर 15 से 20 की संख्या में छात्र लाठी-डंडे लेकर खड़े हैं.

मैं देखने के लिए गया तो देखा कि दूसरी शिफ्ट के परीक्षार्थी हाई स्कूल जयपुर कटोरिया के छात्र राजुल अंसारी अपने 15 दोस्तों के साथ खड़ा था. मैंने सभी को वहां से जाने के लिए जैसे ही कहा तो सभी ने मिलकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.

उन्होंने लाठी-डंडे से मेरे सिर पर हमला कर दिया, जिसके बाद मैं बुरी तरह से जख्मी हो गया. किसी तरह एम्बुलेंस को सूचना देकर मैंने अपना उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया. इलाज कराने के बाद सोमवार की रात को बाराहाट थाना पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए मामला दर्ज करा दिया गया है. इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है.