Bihar Cyber Crime : सावधान ! बिहार में सक्रिय है साइबर क्रिमिनल, बिहार – झारखंड के लोगों से हुई करोड़ों की ठगी.

  facebook        

Bihar Cyber Crime : बिहार के गया में पुलिस ने तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तीनों अपराधियों में से एक मैट्रिक फेल है, जो इस गैंग का मुख्य सरगना है. तीनों ने मिलकर लोगों से एक करोड़ रुपए की ठगी की है.

Bihar Cyber Crime : बिहार के गया में साइबर क्राइम (cyber crime in Bihar) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सबसे चौकाने वाली बात है कि इसमें से एक अपराधी मैट्रिक फेल है, लेकिन साइबर अपराधी की दुनियां में माहिर है. मैट्रिक फेल होने के बाद भी गैंग का मुख्य सरगना है. यह अपने दो साथियों के साथ मिलकर बिहार झांरखंड के लोगों को एक करोड़ रुपए का चूना लगा चुका है.

फर्जी आधार कार्ड से सिम कार्ड की खरीदः  

पुलिस ने यह कार्रवाई बुनियादगंज थाना क्षेत्र में की. इस कार्रवाई के बारे में गया एसएसपी आशीष भारती ने दी. अपराधियों की पहचान टिंकू कुमार, सौरभ कुमार और संजीत कुमार के रूप में हुई है, जो बुनियादगंज थाना के मजवे गांव का रहने वाला है. सौरव कुमार पर साइबर क्राइम मामले में पहले भी केस दर्ज है और जेल जा चुका है. आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड से ली गई सिम बरामद की गई है.

ओटीपी से घटना को देता था अंजामः


एसएसपी ने बताया कि तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों साइबर अपराधी हैं. ये ओटीपी के माध्यम से लोगों को चूना लगाने का काम करते थे. इनके काम में सीएसपी की भी सांठगांठ सामने आई है. ओटीपी जानकर लोगों के पैसे सीएसपी में जमा करवा देते थे. इसके बाद वहां से अपने एकाउंट में लेने के लिए 1000 पर 10 रुपए कमीशन देने का काम करते थे.

यह भी पढ़े :  Lalu Prasad Yadav : भारत लौट रहे हैं लालू यादव, बेटी रोहिणी की भावुक अपील- 'एक बिटिया के तप को व्यर्थ न जाने देना'.

बिहार-झारखंड के लोगों कोशिकार बनायाः 

यह गैंग बिहार-झारखंड के कई जिलों के लोगों को अपना शिकार बनाया है. शिकार हुए लोगों में पलामू, सारण, हजारीबाग, चतरा आदि जिले के ज्यादातर शामिल हैं. करीब एक करोड़ की इस तरह से ठगी करने का मामला सामने आया है. ग्राहकों को मोबाइल से या अन्य तरीकों से झांसे में लेकर इस तरह से साइबर अपराध का काम करते थे. ठगी करने के बाद अपराधी सिम कार्ड फेंक देता था, जो फर्जी होती थी. यह अपने गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को 20% कमीशन देता था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: