Burning Flight : एयर इंडिया के विमान में लगी आग ! अबू धाबी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 184 यात्रियों की बची जान.

  facebook        

Burning Flight Emergency Landing : अबू धाबी से केरल के कालीकट जा रही एक फ्लाइट की अबू धाबी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.  विमान के इंजन (Air India Express Flight) में आग लगने के बाद विमान सुरक्षित उतारा गया है.

 

Burning Flight : एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Flight) की अबू धाबी से कालीकट जा रही एक फ्लाइट की वापस अबू धाबी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान के इंजन में आग लगने के बाद विमान सुरक्षित उतारा गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

 

184 यात्रियों की बची जान :

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से आ रही फ्लाइट IX348 में 184 यात्री सवार थे। इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान में आग लगने की बात सामने आई। विमान के पायलट ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो उसने विमान की अबू धाबी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान कंपनी के अनुसार सभी यात्री अब सुरक्षित है और हादसे की वजह की जांच की जा रही है।

 


बीते कुछ दिनों में बढ़े विमान हादसे :

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में विमान हादसों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। 4 दिन पहले भी लखनऊ से कोलकाता जा रहे एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। तब विमान से पक्षी के टकराने के कारण 180 लोगों की जान संकट में आ गई थी। इससे पहले दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे विस्तारा की फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी के बाद उसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया था। इस विमान में भी करीब 140 यात्री सवार थे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: