Bihar News : एस एम आर सी के कालेज में टी. आर. का चुनाव सम्पन्न, प्रो. हलधर कुमार बने शिक्षक प्रतिनिधि.

  facebook        

Bihar News : समस्तीपुर जिले के एस एम आर सी के कॉलेज में शासकीय निकाय के एक सदस्य के रूप में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में शिक्षक प्रतिनिधि के लिए दो शिक्षकों प्रो. हलधर कुमार और प्रो. ब्रजनन्दन यादव ने नामांकन किया था। महाविद्यालय में 40 मतदाताओं ने भाग लिया। इस चुनाव में प्रो. हलधर कुमार को कुल 29 और प्रो. ब्रजनन्दन यादव को 11 मत प्राप्त हुआ। इस चुनाव में प्रो. हलधर कुमार शिक्षक प्रतिनिधि चुने गए।

इसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक चंद्रभूषण चौबे, मतदान पदाधिकारी राम सिंह और प्राचार्य आर पी शुक्ला ने जीत का प्रमाण पत्र प्रो. हलधर को प्रदान किया।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ विनय कुमार, प्रो. मन्नू प्रसाद यादव, डॉ शहनवाज अहमद कैफ़ी, डॉ अशोक कुमार, डॉ मुरली प्रसाद यादव, प्रो. ब्रजनन्दन यादव, प्रो. सुरेंद्र राय, प्रो. योगेंद्र सिंह, प्रो. बिनोद साह, प्रो. यदुनाथ यादव, प्रो. सीता कुमारी, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रामलखन, प्रो. भूषण आजाद, प्रो. अहिल्या कुमारी, प्रो. सुनीता कुमारी, प्रो. रामभरोस राय, हरेंद्र यादव, समेत कालेज के शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :  Cyber Crime : बिहार में बढ़ रहा साइबर क्राइम का जामताड़ा मॉडल, साइबर अपराधियों के लिए हॉटस्पॉट बना पटना सहित ये 6 शहर.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: