Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस स्पोर्ट्स कोटे के तहत सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रही है. इसके लिए ऑफलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू हो चुका है। सभी इच्छुक उम्मीदवार 9 अगस्त 2021 को या उससे पहले उपरोक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी पद पर आवेदन करने से पहले पात्रता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य सभी आवश्यक विवरणों की जांच कर लें। आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक biharpolice.bih.nic.in पर क्लिक करके भी इन पदों (Bihar Police Recruitment 2021) पर आवेदन कर सकते हैं.
साथ ही इस लिंक https://www.csbc.bih.nic.in/Default.html के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Bihar Police Recruitment 2021) भी देख सकते हैं. इस भर्ती (Bihar Police Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 106 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 85 रिक्तियां कांस्टेबल के लिए हैं और 21 SI पद के लिए हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 10 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 9 अगस्त 2021
Job Summary :
Notification | Bihar Police Recruitment 2021: 106 Vacancies for SI and Constable Post against sports quota |
Notification Date | Jul 6, 2021 |
Last Date of Submission | Aug 9, 2021 |
City | Patna |
State | Bihar |
Country | India |
Organization | Bihar Police |
Education Qual | Senior Secondary, Other Qualifications, Graduate |
Functional | Administration, Other Funtional Area |