Bihar News : पंचतत्व में विलीन हो गए खगड़िया के धरतीपुत्र और समाजवादी नेता संजय यादव, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई.

Bihar News : खगड़िया के धरतीपुत्र और समाजवादी नेता संजय यादव शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पिछले दिनों उनका असमायिक निधन  पटना में इलाज के दौरान हो गया। वे कुछ महिनों से बीमार चल रहे थे। उनके मौत की खबर पहुंचते ही पुरे जिले में शोक की लहर दौड़ गयी। कहीं लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तो, कहीं सुनहरी यादों से आंखें नम हो गईं।

पूर्व विधायक रणवीर यादव के अनुज, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जिला परिषद् अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव के देवर तथा मानसी के पूर्व प्रमुख बलवीर चांद यादव के बड़े भाई थे। पूर्व विधान परिषद् प्रत्याशी एवं समाजवादी राजनीति के सच्चे सिपाही संजय यादव के निधन पर लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें व्यवहार कुशल और मिलनसार इंसान बताया है। साथ ही कहा गया कि उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर खगड़िया को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है।

 

उनके के निधन पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला तथा जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने गहरा  दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में शोक सम्पत परिजनों एवम सुभचिंताकों के साथ हैं. ईश्वर शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.

पूर्व प्रमुख और उनके भाई बलवीर चांद यादव ने कहा कि उनके निधन से उन्हें गहरा झटका लगा है। उनकी असमय हुई मृत्यु असहनीय है और उनकी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता। वे हमेशा हमारे दिलों में बने रहेंगे। उनकी उम्र अभी इस दुनिया से जाने की नहीं थी, लेकिन मृत्यु पर किसी का वश नहीं चला है।

 

इधर युवा जदयू के प्रदेश सचिव अमित कुमार पप्पू यादव, पूर्व जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल, जदयू नेता पंकज कुमार पटेल, सुनील कुमार मुखिया, कोषाध्यक्ष प्रमोद केडिया, संदीप केडिया, पुरूषोतम अग्रवाल, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहाव उद्दीन, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतों, मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव अनुज शर्मा युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, मोहम्मद बली अहमद, ई० क्याम उद्दीन, मोहम्मद वासित अली वासो, केदार चौरसिया, धीरेन्द्र यादव, अमित कुमार प्रिंस, पप्पू पोद्दार, कुन्दन कुमार यादव, गायक गीता कुमार यादव, नन्द सिंह पहलवान, समीर सिंह, सिंह, शंकर सिंह, पप्पू सिंह, बुलबुल यादव एवं सुनील कुमार बब्लू आदि नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया।