Bihar News : पटना के जेठूली इलाके में पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में दीदारगंज में आगजनी हुई है. कई गोदाम को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं समस्तीपुर में पूर्व मुखिया सहित 2 की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
Bihar News : पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली इलाके में पार्किंग विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेठूली इलाके में पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में दीदारगंज में आगजनी हुई है. कई गोदाम को आग के हवाले कर दिया गया. धान,चावल,सिगरेट के गोदाम में आगजनी की खबर है. फिलहाल गोदाम में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग से दो ट्रक, एक जेसीबी, तीन कबाड़ की गाड़ी जलकर राख हो गई है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात है. बताया जा रहा है कि पुलिस और भीड़ के (Bihar) बीच झड़प हुई है. इसमें कुछ मीडियाकर्मियों को भी चोटें आयी हैं.
एडीजी बिहार पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने इस घटना के संबंध में मीडिया को बताया कि आपसी विवाद में एक ही गांव के लोगों में पार्किंग को लेकर कहासुनी में हुई थी. अभी वहां स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. दोषी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. लाइसेंसी हथियार भी जब्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. हथियार का लाइसेंस कैंसल रद्द किया जाएगा. फिलहाल मौके पर तनाव बना हुआ है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है. पुलिस के सीनियर अधिकारी हालात पर नजर रख रहे हैं.
समस्तीपुर में पूर्व मुखिया सहित 2 की गोली मारकर हत्या :
वहीं, बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बेलगाम अपराधियों ने पूर्व मुखिया सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से चलते बने. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक, विभूतिपुर थाना के सिंघिया बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया सह चिमनी ईंट व्यवसाई सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपने एक सहयोगी सत्यनारायण प्रसाद के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि मडडीहा स्कूल के पास चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.इस घटना में पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका एक सहयोगी सत्यनारायण प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में इसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई.