Bihar Liquor Ban : ऐसे बनता हैं शराबबंदी वाले बिहार में शराब.

बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है, इसके बाद से ही शराब माफिया और शराब की कालाबाजारी के खिलाफ लगातार प्रशासन की तरफ से एक्शन लिया जा रहा है। फिर भी बिहार में इन 6 साल के दरम्यान जहरीली शराब पीकर मरनेवालों का आंकड़ा 200 से ज्यादा रहा है। वहीं आपको बता दें कि बिहार के हर इलाके से अवैध शराब बनाने की खबरें और देसी एवं कच्ची शराब बरामद किए जाने की खबरें भी आम हो गई हैं।

पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार की राजधानी में सरकार की नाक तले शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। पानी बनाने वाली फैक्ट्री में महंगे ब्रांड के शराब बनाए जाते थे। छापेमारी में भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब की महँगे ब्रांड की बोतलें और उनका रैपर के साथ शराब बनाने के अन्य सामान बरामद किए गए हैं। छापामार टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

एएसपी अभिनव धीमान ने बताया मद्य निषेध विभाग को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी दी गई थी कि बिहटा के रामनगर गांव में एक वाटर प्लांट में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बनाई जा रही है। टीम का गठन कर छापामारी की गई तो भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया गया। मौके से कई बड़े ब्रांड वाली कंपनियों के रैपर और शराब की बोतलें भी बरामद की गई।

वहां से गाड़ियों के नंबर प्लेट भी मिले हैं। पुलिस ने फैक्ट्री में मौजूद 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई। उन्होंने एक गोदाम की जानकारी दी। गोदाम में जब टीम पहुंची तो दंग रह गई। राजधानी क्षेत्र में ऐसा गोदाम पाया गया जहां हजारों लीटर स्प्रिट जमा की गई थी। टीम यह सोच कर हैरान हो गई कि इतनी स्प्रिट यहां तक लाए कैसे लाए गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि असली माफिया तक पहुंचा जा सके। फिलहाल पानी फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।