UP Education Budget 2023 : राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बजट में शिक्षा के लिए कई अहम घोषणा की है. पिछले बजट आकार की तुलना में 50,000 करोड़ रुपये अधिक होगा, जो लगभग 6.48 लाख करोड़ रुपये था.
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की नेतृत्व वाली सरकार द्वारा विधानसभा में 2023-2024 के लिए वार्षिक बजट पेश किया जा रहा है. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इस बजट को पेश कर रहे हैं. इस बजट में शिक्षा के लिए भी कई अहम घोषणा की हैं. पिछले बजट की तुलना में इस बार का बजट 50,000 करोड़ रुपये अधिक होगा, जो लगभग 6.48 लाख करोड़ रुपये था.
वहीं यूपी के वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण देने की योजना के तहत कौशल विकास मिशन के माध्यम से 6 वर्षों में 12 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया तथा 4 लाख 88 हजार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में सेवायुक्त कराया गया.
छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन :
युवा वकीलों को कार्य के शुरुआती 03 वर्षों के लिये किताब एवं पत्रिका खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के लिये 10 करोड़ रुपए तथा युवा अधिवक्ताओं के लिए कॉपर्स फंड हेतु 5 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित किया गया है. इसके अलावा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ रु. की व्यवस्था प्रस्तावित है. उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप्स नीति हेतु 60 करोड़ रु.की व्यवस्था प्रस्तावित है. ग्रामीण क्षेत्रों में युवा उद्यमियों को एग्रीटेक स्टार्ट-अप्स की स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड के लिए 20 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है.