Sahara Scam : नितिन ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 17 सितंबर 2020 को सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव में अपना एवं परिजनों का निवेश कराया था. उनको फ्यूचर फंड के साथ ही उसके लाभांश में हिस्सेदारी देने का भरोसा दिलाया गया. पिछले वर्ष इसकी अवधि पूरी होने पर जब उन्होंने सहारा के अफसरों से संपर्क करके भुगतान मांगा तब उन्होंने टाल-मटोल शुरू कर दी.
Sahara Scam : सहारा इंडिया पर फ्यूचर फंड, बकाया भुगतान, कमीशन समेत लाभांश न देने के आरोप में तालबेहट निवासी नितिन बुखारिया ने बबीना थाने में सहारा प्रमुख सुब्रत राय समेत सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव के कुल नौ अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
नितिन ने पुलिस को सौंपी अपनी तहरीर में बताया कि उन्होंने 17 सितंबर 2020 को सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव में अपना एवं परिजनों का निवेश कराया था। उनको फ्यूचर फंड के साथ ही उसके लाभांश में हिस्सेदारी देने का भरोसा दिलाया गया। पिछले वर्ष इसकी अवधिपूरी होने पर जब उन्होंने सहारा अफसरों से संपर्क करके भुगतान मांगा तब उन्होंने टाल-मटोल शुरू कर दी।
नितिन ने सहारा के दफ्तर के कई चक्कर काटे लेकिन किसी ने पैसा वापस कराने का भरोसा नहीं दिलाया। इसके बाद वे लखनऊ समेत कानपुर कार्यालय में भी शिकायत की, इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर नितिन पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर सोमवार को सहारा प्रमुख सुब्रत राय समेत
नौ अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले में सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव के चेयरमैन देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वाइस चेयरमैन सुधीर श्रीवास्तव, एमडी करुनेस अवस्थी लखनऊ, टेरेटरी प्रमुख प्रशांत वर्मा, जोनल चीफ जयकेश यादव, रीजनल ऑफिसर राजेश सिंह, सेक्टर प्रमुख धीरेंद्र कुमार रावत और शाखा प्रमुख गिरधारी सिंह सहित हारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ अमानत में खयानत के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बबीना थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह के मुताबिक मामले की पड़ताल शुरू करा दी गई है।