LIC ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) समेत ग्रुप पॉलिसी होल्डर्स को LIC IPO में पॉलिसीहोल्डर्स रिजर्वेशन का फायदा नहीं मिलेगा.
LIC IPO: भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) ने बताया कि आईपीओ में एलआईसी आईपीओ में कंपनी के उन पॉलिसी होल्डर्स को रिजर्वेशन कैटेगरी का फायदा नहीं मिलेगा, जिन्होंने ग्रुप इंश्योरेंस प्रोडक्ट ले रखा है. एलआईसी ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समेत ग्रुप इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पर पॉलिसीहोल्डर्स रिजर्वेशन का फायदा नहीं मिलेगा.
एलआईसी ने 13 फरवरी, 2022 को मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना DRHP फाइल किया जिसमें उसने इस बात की पूरी जानकारी दी है कि कौन सी पॉलिसी पॉलिसीहोल्डर्स रिजर्वेशन के लिए एलिजिबल है और कौन सी नहीं.
LIC की DRHP के मुताबिक, पॉलिसीहोल्डर्स जिनके पास DRHP की तारीख और बोली/प्रस्ताव ओपेन होने की तारीख के अनुसार LIC की एक या एक से अधिक पॉलिसी हैं और जो भारत के निवासी हैं, वे पॉलिसीधारक आरक्षण भाग के तहत इस प्रस्ताव में आवेदन करने के पात्र होंगे. इसके तहत जिनके पास गैर-व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी (Non-individual Insurance Policy) है, वे एलिजिबल पॉलिसी होल्डर्स नहीं हैं.
क्या है PMJJBY पॉलिसी :
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को 2015 में लॉन्च किया गया था. इस पॉलिसी को 18-50 वर्ष के आयु वर्ग के सभी सेविंग अकाउंट होल्डर्स को एक साल के लिए 2 लाख रुपये का जीवन कवर मिलेगा. यह एक रिन्यूबल पॉलिसी है. इसमें किसी भी कारण से मृत्यु को कवर किया जाता है. कस्टमर्स को इसके लिए प्रति वर्ष 330 रुपये का प्रीमियम देना होता है.
एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स को मिलेंगे ये बेनेफिट्स :
यह सरकारी योजना LIC के माध्यम से ली जाती है. पिछले सप्ताह LIC द्वारा जारी किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, एक पात्र पॉलिसीधारक द्वारा पॉलिसीधारक आरक्षण भाग के तहत अधिकतम बोली राशि 2,00,000 रुपये (पॉलिसीधारक छूट का शुद्ध) से अधिक नहीं होगी.
एलिजिबल पॉलिसी होल्डर्स के लिए कुल रिजर्वेशन टोटल ऑफर साइज के 10 फीसदी से अधिक नहीं होगा. LIC ने वित्त वर्ष 2021 में करीब 21 मिलियन व्यक्तिगत पॉलिसी (Individual Policies) जारी की. यह कुल नई व्यक्तिगत पॉलिसी की लगभग 75 फीसदी है. IPO भारत सरकार द्वारा बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) है. LIC शेयरों का कोई ताना इश्यू नहीं ला रहा है.
10 रुपये प्रति शेयर होगी फेस वैल्यू :
LIC का यह पब्लिक इश्यू भारतीय शेयर मार्केट के लिए अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा. एलआईसी में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी या 632.49 करोड़ से अधिक शेयर हैं. शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. एक बार लिस्टेड होने के बाद LIC की मार्केट वैल्यू रिलायंस और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के बराबर होगा. LIC IPO के मार्च तक आने की संभावना है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की कुछ मुख्य बातें :
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आपको किसी प्रकार की मेडिकल जांच कराने की आवश्यकता नहीं है.
- पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- PMJJBY की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है.
- इस योजना को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है.
- इस योजना के अंतर्गत बीमा की रकम ₹200000 है.
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई तक है.
- एंड्राइड करवाने के 45 दिन तक क्लेम नहीं कर सकते। 45 दिन के बाद ही आप क्लेम फाइल कर सकते हैं.
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना समाप्ति :
सदस्य के जीवन पर आश्वासन निम्नलिखित में से किसी भी कारण से समाप्त किया जा सकता है.
- बैंक के साथ खाता बंद होने की स्थिति में.
- बैंक अकाउंट में प्रीमियम की राशि ना होने की स्थिति में.
- 55 की आयु होने पर.
- एक व्यक्ति केवल एक ही इंश्योरेंस कंपनी से या फिर एक ही बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ले सकता है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की पात्रता ;
- इस योजना के तहत पॉलिसी लेने वाले नागरिको की आयु 18 से 50 वर्ष ही होनी चाहिए.
- इस ट्राम प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारक को प्रतिवर्ष 330 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
- इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है ।क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वलै धनरशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.
- सब्सक्राइबर (Subscriber) को हर साल 31 मई या उससे पहले ऑटो डेबिट के समय बैंक खाते में जरूरी बैलेंस बनाए रखना होगा.
जीवन ज्योति बीमा योजना के दस्तावेज़ :
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन कैसे करे?
देश के जो इच्छुक लाभार्थी जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे.
- सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको PMJJBY Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा. पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको उस बैंक में जमा करवाना होगा जहां पर आपके सक्रिय बचत बैंक खाता खुला होगा.
- आपको सुनिश्चित करना होगा । कि आपके पास प्रीमियम का भुगतान करने के लिए खाते में पर्याप्त शेष राशि हो.
- इसके बाद योजना में शामिल होने की एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि (Consent Letter and Premium Amount) के ऑटो-डेबिट जमा करे। सहमति दस्तावेज को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे.
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Matri Jeevan Jyoti Bima Yojana) के लिए आवेदन पत्र या सहमति-सह-घोषणा फॉर्म (Application Form or Consent-cum-Declaration Form) नीचे दिए गए लिंक पर वांछित भाषा में आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
आप सभी को पता है कि गरीब के घर में कोई अनहोनी हो जाये तो उस परिवार पर क्या बीतती है।
पैसे की कमी तो गरीब के जीवन पर दोहरा संकट ला देती है।
गरीब की इसी तकलीफ को समझते हुए हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी। pic.twitter.com/VgfI4o1Psh
— BJP (@BJP4India) February 22, 2022