Credit Cards offer : अगर आप भी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स लेने की सोच रहे हैं, तो आइए ऐसे पांच बेस्ट को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जानते हैं, जिनमें सबसे बेहतर बेनेफिट्स मिल रहे हैं. आप अपने खर्च करने के मुताबिक किसी खास कैटेगरी में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें.
Credit Cards offer : को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स (Credit Cards) को पॉपुलर ब्रांड्स या प्लेटफॉर्म्स के साथ समझौते के तहत लॉन्च किया जाता है. इन क्रेडिट कार्ड्स में, समान प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीदारी करने पर ग्राहकों को बेनेफिट्स (Benefits) मिलते हैं. ऐसे कार्ड्स उन लोगों के लिए उपयोगी होते हैं, जो बार-बार ट्रांजैक्शन (Transaction) करते हैं. उन्हें इसमें अतिरिक्त कैशबैक (Cashback), रिवॉर्ड प्वॉइंट्स या सीधे डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है. अगर आप भी को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स लेने की सोच रहे हैं, तो आइए ऐसे पांच बेस्ट को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जानते हैं, जिनमें सबसे बेहतर बेनेफिट्स मिल रहे हैं. आप अपने खर्च करने के मुताबिक किसी खास कैटेगरी में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें.
इस चीज की पहचान करें कि आपका सबसे ज्यादा खर्च तेल, ट्रैवल या शॉपिंग किस कैटेगरी पर होता है. और उसके मुताबिक अधिकतम बेनेफिट्स को हासिल करने के लिए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करें.
अमेजन पे ICICI क्रेडिट कार्ड :
इस क्रेडिट कार्ड में प्राइम मेंबर्स को अमेजन पर 5 फीसदी कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा नॉन-प्राइम मेंबर्स को अमेजन पर 3 फीसदी कैशबैक, अमेजन पर 100 से ज्यादा पार्टनर मर्चेंट्स को पेमेंट पर 2 फीसदी कैशबैक और दूसरे ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी कैशबैक मिल रहा है. इसमें अमेजन इंडिया पर खरीदारी करते समय तीन और छह महीनों के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी मिल रहा है. यह लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है.
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड :
इस क्रेडिट कार्ड में फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर खरीदारी करते समय 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. वहीं, इसमें उबर, Cure.fit, Cleartrip, 1MG आदि पर 4 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा. कैशबैक के अलावा, साल के दौरान कार्डधारक को चार डोमेस्टिक लॉन्ज एक्सेस, भारत में पार्टनर रेस्टोरेंट्स पर खाने पर 20 फीसदी तक की छूट भू मिलेगी. इस क्रेडिट कार्ड पर 500 रुपये की सालाना फीस भी मौजूद है.
इंडियन ऑयल सिटीबैंक प्लेटिनम :
इसमें इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर हर 150 रुपये का खर्च करने पर चार प्वॉइंट्स मिलते हैं. इसके अलावा ऑथराइज्ड इंडियन ऑयल आउलेट पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज रिवर्सल का फायदा भी मिलता है. इसमें ग्रॉसरी और सुपरमार्केट पर 150 रुपये खर्च करने पर 2 प्वॉइंट्स मिलते हैं. इसमें एक प्वॉइंट 1 रुपये मुफ्त तेल के बराबर होता है. इस क्रेडिट कार्ड पर सालाना फीस 1,000 रुपये है.
एक्सिस विस्तारा सिग्नेचर :
इस क्रेडिट कार्ड में प्रीमियम इकोनॉमी टिकट वाउचर, ग्राहकों को क्लब विस्तारा सिल्वर की मेंबरशिप भी मिलेगी. इसके साथ कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट्स पर घरेलू लॉन्ज का एक्सेस का फायदा भी मिल रहा है. ग्राहकों को 2.5 करोड़ रुपये तक का एयर एक्सीडेंट कवर भी मिल रहा है. इस कार्ड पर सालाना फीस 3,000 रुपये की है.