Job Opportunity : 1.25 लाख लोगों की बहाली! यहाँ पढ़े पूरी डिटेल्स.

TCS Job 2023 : जॉब मार्केट पर इस समय छंटनी (Lay off) का खतरा मंडरा रहा है. गूगल, फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों की संख्‍या घटा रही हैं. मंदी के डर से ज्‍यादातर कंपनियों ने हायरिंग फ्रीज कर दी है, लेकिन एक ऐसी भारतीय कंपनी भी है जिसने साल 2023 में सवा लाख से ज्‍यादा नौकरियां देने का वादा किया है. यह घोषणा और किसी ने नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने किया है.

टीसीएस के तिमाही आंकड़े ज्‍यादा उत्‍साहजनक नहीं दिखे और सोमवार को पेश आंकड़ों में यह भी बताया गया कि कंपनी ने 10 तिमाही यानी 3 साल में पहली बार अपने कर्मचारियों की संख्‍या घटाई है. इस बुरी खबर के साथ कंपनी ने एक धमाकेदार ऐलान भी किया है. टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा कि वित्‍तवर्ष 2023-24 में कंपनी करीब 1.25 लाख कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बना रही है.

TCS में हुई 55000 लोगों की भर्ती

सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारियों की संख्या अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,197 घटकर 6.13 लाख हो गई है. दिसंबर 2022 की तिमाही में कुल कर्मचारियों की संख्या में गिरावट आने के बावजूद टीसीएस ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 2023-24 में 1.25 लाख से अधिक लोगों को नौकरी देगी.

वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 1.03 लाख नए लोगों को नौकरी दी. वहीं, अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 2,197 लोगों के कम हो जाने के बावजूद वित्त वर्ष 2023 में अभी तक TCS लगभग 55,000 लोगों को भर्ती कर चुकी है. वहीं, कंपनी के Chief HR मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अभी तक 42,000 नए लोगों की भर्तियां की जा चुकी हैं.

Freshers को मिलेगी नौकरी

Chief HR मिलिंद लक्कड़ ने बताया कि कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2023-23 में 40,000 फ्रेशर्स को नौकरी देने का लक्ष्य है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि TCS ने पिछले सत्र में अब तक 42,000 फ्रेशर्स को काम पर रखा है. टीसीएस ने कहा कि पिछले 18 महीने से हमने तेजी से भर्तियां की हैं. हालांकि, मांग में कमी के कारण दिसंबर तिमाही में उसके कर्मचारियों की संख्या 2,197 घटकर 6,13,974 रह गई है.