Rs. 1 per Litre Petrol: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर पिछले 10 दिनों से ब्रेक लगा है, लेकिन इससे पहले पेट्रोल और डीजल में प्रति लीटर 10 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिस वजह से आम जनता पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है. इस बीच पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों का विरोध करने और डॉ. बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर गुरुवार (14 अप्रैल) को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक स्थानीय संगठन ने 500 लोगों को एक रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल बेचा.
खरीदने के लिए टूट पड़े लोग: Rs. 1 per Litre Petrol
इस ऑफर के तहत हर ग्राहक को बस एक लीटर पेट्रोल एक रुपये (Petrol in Rs. 1) में दिया गया. उसके बाद भी पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था. यह कार्यक्रम ‘डॉ. आंबेडकर स्टूडेंट्स एंड यूथ पैंथर्स’ ने आयोजित किया था.
संगठन ने लोगों को क्यों दिया ये ऑफर: Rs. 1 per Litre Petrol
संगठन की प्रदेश इकाई के नेता महेश सर्वगौडा ने कहा, ‘महंगाई तेजी से बढ़ी है. नरेंद्र मोदी सरकार में पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसलिए लोगों को राहत प्रदान करने एवं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एक रुपये की दर पर पेट्रोल बेचने का फैसला किया.’ उन्होंने कहा, ‘यदि हमारे जैसा छोटा संगठन 500 लोगों को राहत दे सकती है तो सरकार को भी राहत प्रदान करना चाहिए.’
सोलापुर में पेट्रोल की कीमत 120.21 रुपये प्रति लीटर: Rs. 1 per Litre Petrol
बता दें कि महाराष्ट्र के सोलापुर में पेट्रोल 120.21 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. वहीं डीजल की बात करें तो सोलापुर में इसकी कीमत 102.92 रुपये प्रति लीटर है. वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है.
दिल्ली में 105.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल: Rs. 1 per Litre Petrol
पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 10 दिनों से स्थिर हैं और आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों 80 पैसे का उछाल आया था. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है, जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)