RIP Lata Mangeshkar : लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य स्वर कोकिला को मुखाग्नि दी. स्वर कोकिला को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
RIP Lata Mangeshkar : मुंबई के शिवाजी पार्क में गायिका लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य स्वर कोकिला को मुखाग्नि दी.
Mortal Remains of singer Lata Mangeshkar consigned to flames with full state honours, at Shivaji Park, Mumbai pic.twitter.com/a7vYdVUQm1
— ANI (@ANI) February 6, 2022
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passes Away) पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क पहुंचे जहां उन्होंने लता दी को श्रद्धांजलि अर्पित की. आपको बता दें कि आज ब्रीच कैंडी अस्तपाल (Breach Candy Hospital) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से जंग लड़ते हुए 92 साल की उम्र में हो गया. पिछले 29 दिनों से वह ब्रीच कैंडी अस्तपाल में भर्ती थीं और उनकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई थी. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar RIP) के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
शिवाजी पार्क पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी :
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क पहुंचे. पीएम मोदी को रिसीव करने के लिए हवाई अड्डे पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे मौजूद रहे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi attends state funeral of veteran singer Lata Mangeshkar https://t.co/6nEuiFXXXo
— ANI (@ANI) February 6, 2022
शिवाजी पार्क पहुंचे शहरुख खान और सचिन तेंदुलकर :
लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शिवाजी पार्क पहुंचे हैं. इसके अलावा उद्धव ठाकरे, शरद पवार, राज ठाकरे, पीयूष गोयल समेत कई हस्तियां लता दी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
#WATCH | Cricketer Sachin Tendulkar and actor Shah Rukh Khan pay last respect to veteran singer Lata Mangeshkar at Mumbai’s Shivaji Park pic.twitter.com/r22Njpi4XW
— ANI (@ANI) February 6, 2022
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.
Maharashtra CM Uddhav Thackeray and state minister Aaditya Thackeray pay last respect to veteran singer Lata Mangeshkar at Mumbai’s Shivaji Park pic.twitter.com/FAto48ApZ0
— ANI (@ANI) February 6, 2022