PM Narendra Modi Salary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे चर्चित व्यक्तियों में से हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुनियाभर के करोड़ों लोगों को चहेते हैं। वहीं उनके फैन अब उनसे जुडी कई निजी जानकारी भी जानना चाहते हैं।
भारत के प्रधानमंत्री को कितनी सैलरी मिलती है। कई लोग ये जानना चाहते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है। तो चलिए हम आपको भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी और उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताते हैं।
2 लाख रुपये होती है भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी, इतनी है इनहैंड: PM Narendra Modi Salary
भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी प्रतिमाह 200,000 (2 लाख) होती है। जिसमें से 160,000 (1.60 लाख) पीएम नरेंद्र मोदी को इनहैंड मिलती है। जिसमें से 50 हजार बेसिक सैलरी है, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45 हजार है, रोज का भत्ता 2 हजार रुपये है, यानी महीने का 62 हजार और व्यय भत्ता 3 हजार है। यानी कुल मिलाकर 1.60 लाख रुपये पीएम को मिलते हैं।
राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री, सैलरी का इतना प्रतिशत हिस्सा कटता है: PM Narendra Modi Salary
राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री उनकी सैलरी का 30 प्रतिशत हिस्सा कट जाता है। बता दें कि पिछले साल 2020 में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों और सांसदों के वेतन में 30% कटौती की कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था, कोरोना से लड़ने के लिए ये फैसला राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपालों ने स्वेच्छा से वेतन कटौती का फैसला किया है।
सुप्रीम कोर्ट के जज से भी कम है भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी: PM Narendra Modi Salary
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के सुप्रीम कोर्ट से भी भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी कम है। आइए जानें राष्ट्रपति से लेकर सांसद तक को कितनी सैलरी मिलती है।
- – भारत के राष्ट्रपति की सैलरी- 500,000 रुपये (हर महीने), 350,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
- -भारत के उपराष्ट्रपति की सैलरी -400,000 रुपये (हर महीने), 280,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
- –भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी -200,000 रुपये (हर महीने), 160,000 रुपये (बेसिक सैलरी) PM Narendra Modi Salary
- -राज्यों के राज्यपाल की सैलरी- 350,000 रुपये (हर महीने) , 245,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
- -भारत के चीफ जस्टिस (भारत के मुख्य न्यायाधीश) की सैलरी – 280,000 रुपये (हर महीने), 196,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
- -सुप्रीम कोर्ट के जज की सैलरी-250,000 रुपये (हर महीने) , 175,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
- -भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त -250,000 रुपये (हर महीने) , 175,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
- -भारत के सांसद की सैलरी- 100,000 रुपये (हर महीने) ,75,000 रुपये (बेसिक सैलरी)
जानिए कितनी है PM मोदी की कुल संपत्ति: PM Narendra Modi Salary
अक्टूबर 2020 में आई पीएम नरेंद्र मोदी की एसेट रिपोर्ट के मुताबिक 30 जून, 2020 तक उनकी कुल संपत्ति 2.85 करोड़ की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 अक्टूबर 2020 को पनी संपत्तियों का ब्यौरा देते हुए जानकारी दी थी कि उनकी कुल चल और अचल संपत्ति 2.85 करोड़ की है। 2019 के मुकाबले 2020 में पीएम मोदी की संपत्ति में 36 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी की चल संपति 1,75,63,618 है।
PM मोदी के पास कोई कार नहीं है, जानें कितनी है अचल संपत्ति: PM Narendra Modi Salary
पीएम नरेंद्र मोदी की अक्टूबर 2020 की एसेट रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास अचल संपत्ति के तौर पर परिवार के साथ जॉइंट ओनरशिप में एक प्लॉट है। जो 4 लोगों के जॉइंट नाम पर है। पीएम नरेंद्र मोदी का ये प्लॉट गुजरात के गांधीनगर के सेक्टर-1 में करीब 3531 वर्ग फुट का है। पीएम मोदी ने यह प्लॉट 25 अक्टूबर 2002 को खरीदी थी। उस वक्त उसकी कीमत सिर्फ 1.3 लाख की थी। लेकिन 2020 में उसकी कीमत 1.10 करोड़ रुपये तक हो गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी के पास अपनी कोई भी कार या गाड़ी नहीं है। जूलरी की बात करें तो पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां है, जो कुल मिलाकर लगभग 45 ग्राम की है और उसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है।