PM Modi LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड और बिहार के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. इसके साथ-साथ पीएम मोदी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.
PM Modi LIVE Updates: पीएम मोदी आज झारखंड और बिहार के दौरे पर हैं. फिलहाल मोदी झारखंड के देवघर पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. इसके बाद वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. फिर शाम को मोदी बिहार पहुंचेंगे. यहां पीएम बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the crowd during his roadshow in Deoghar, Jharkhand.
(Source: DD) pic.twitter.com/OB9j5ad3xY
— ANI (@ANI) July 12, 2022
पीएम मोदी बोले- हम आभावों को अवसरों में बदल रहे :
देवघर में पीएम मोदी ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार आभावों को अवसरों में बदल रही है.
मोदी ने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है. पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है.