Petrol Diesel Price Today : कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने तेल की महंगाई से उपभोक्ताओं को और अधिक राहत देने के लिए वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में कटौती की है. फिलहाल, देश के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के नीचे आ गया है.
Petrol, Diesel Price Today: ओमीक्रॉन (Omicron) का डर खत्म होने के साथ अर्थव्यवस्थाओं में रिकवरी की उम्मीदें एक बार फिर मजबूत होने लगी है और मांग बढ़ने के अनुमानों से कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में बढ़त का रुख देखने को मिला हैं. सोमवार को ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का दाम 1.24 फीसदी बढ़कर 76.08 डॉलर प्रति बैरल हो गया. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 1.40 फीसदी चढ़कर 72.65 डॉलर प्रति बैरल हो गया. कच्चे तेल के महंगा होने से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत की उम्मीद कम हो गयी है.
सोमवार, 13 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत पूरे देश में स्थिर रही, जबकि डीजल की कीमत आज भी भारत में अपरिवर्तित रही. पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में कमी के बाद से अब लगभग डेढ़ महीने से ईंधन की दरें स्थिर हैं. केंद्र सरकार ने पिछले महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह पेट्रोल और डीजल पर करों में कटौती करेगी, ऐसे समय में जब उनकी कीमतें हर रोज नई ऊंचाई पर पहुंच रही थीं. इसके बाद, भारत में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई, जबकि डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई.
इसके बाद, कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने तेल की महंगाई से उपभोक्ताओं को और अधिक राहत देने के लिए वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में कटौती की है. फिलहाल, देश के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के नीचे आ गया है.
पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स :
13 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये है. दिल्ली से ही सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.29 रुपये और डीजल की कीमत 86.80 रुपये प्रति लीटर है. गाजियाबाद के अलावा एनसीआर में ही आने वाले गुरुग्राम में भी पेट्रोल और डीजल के दाम दिल्ली से कम हैं. गुरुग्राम में पेट्रोल 95.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में आज पेट्रोल के भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.40 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 91.43 रुपये है. कोलकाता में आज पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
---|---|---|
दिल्ली | 103.97 | 86.67 |
मुंबई | 109.98 | 94.14 |
कोलकाता | 104.67 | 89.79 |
चेन्नई | 101.40 | 91.43 |
बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम :
बिहार में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price in Bihar) की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. राजधानी पटना में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गई. आज पटना में पेट्रोल 105.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपये प्रति लीटर है. इससे पहले शनिवार को पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश 106.15 रुपये प्रति लीटर और 91.32 रुपये प्रति लीटर थी.
जिला | पेट्रोल की कीमत | डीजल की कीमत |
पटना | 105.90 ₹/L | 91.09 ₹/L |
दरभंगा | 106.51 ₹/L | 91.64 ₹/L |
भागलपुर | 107.42 ₹/L | 92.49 ₹/L |
पूर्णिया | 107.28 ₹/L | 92.36 ₹/L |
गया | 106.75 ₹/L | 91.88 ₹/L |
मुजफ्फरपुर | 106.67 ₹/L | 91.79 ₹/L |
समस्तीपुर | 105.85 ₹/L | 91.02 ₹/L |
वैशाली | 105.97 ₹/L | 91.15 ₹/L |
मधुबनी | 107.28 ₹/L | 92.36 ₹/L |
भोजपर | 106.83 ₹/L | 91.96 ₹/L |
सिवान | 107.32 ₹/L | 92.42 ₹/L |
किशनगंज | 108.66 ₹/L | 93.65 ₹/L |
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव :
बता दें कि बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के ऊपर चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम :
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
ऐसे चेक करें रेट्स :
गौरतलब है कि देश की तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किये जा सकते हैं. वहीं, मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेज कर भी पेट्रोल-डीजल का भाव पता किया जा सकता है.अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानने के लिए आप आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस भेज सकते हैं.
आपके शहर के पेट्रोल पंप का कोड इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा दाम भेजा जाएगा. इसी प्रकार बीपीसीएल के ग्राहक भी अपने मोबाइल से आरएसपी टाइप करके 9223112222 पर एसएमएस भेज सकते हैं. वहीं एचपीसीएल के ग्राहक एचपी प्राइस लिखकर 9222201122 पर एसएमएस कर सकते हैं.
जानिए आपके शहर में कितना है दाम :
यहां चेक करें : https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx