MP Board 10th -12th Result 2022 Live : 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने मार्कशीट कहां से डाउलोड कर पाएंगे इसकी जानकारी आपको यहां मिलेगी.
MP Board Matric Result 2022: मध्य प्रदेश रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. जिसके बाद परीक्षा में शामिल हुए 10वीं और 12 वीं के स्टूडेंट्स आसानी से रिजल्ट देख पाएंगे. परिणाम आपको आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर मिल जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद आपको मार्कशीट के लिए कहां जाना होगा. इनसब की जानकारी आपको यहां उपलब्ध कराई जाएगी. 1 बजे रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (MPBSE 10th Result 2022) आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स रिजल्ट (MP Board Result 2022) जारी होने से पहले अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी को भरकर रजिस्टर करना होगा. उसके बाद रिजल्ट आते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर भी जा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल ऐप पर भी एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद मार्कशीट आपको स्कूल द्वारा प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर पर आपको अकाउंट बनाना होगा. जहां पर आप 10वीं मार्कशीट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध :
रिजल्ट जारी होने के बाद अक्सर स्टूडेंट्स को लेकर कुछ ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं जो काफी नेगेटिव होती ही. ऐसे में एमपी बोर्ड ने बच्चों की काउंसलिंग की सुविधा दी है. जहां बच्चे रिजल्ट को लेकर ज्यादा परेशान न हों साथ ही अपने रिजल्ट को लेकर ज्यादा परेशान होने पर काउंसलिंग की मदद ले सकते हैं. इसके लिए एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स 100 नंबर डायल कर सकते हैं. साथ ही उमंग ऐप पर भी इस सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस मार्क्स :
इस बार रिजल्ट में स्टूडेंट्स को बोनस नंबर दिए जाएंगे. परीक्षा में सिलेबस से बाहर पूछ गए सवालों के लिए पूरे नंबर दिए जाएंगे. एमपी बोर्ड ने शिक्षकों पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी. साथ ही ये भी कहा थी कि कोई स्टूडेंट्स अगर उस सवाल को छोड़ देता है तो भी उसे पूरे नंबर दिए जाएंगे.
( source : tv9hindi.com )