LPG Gas Cylinder Price: देशभर में एलपीजी सिलेंडर हर घर में इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए लोगों को ये जानने की भी काफी उत्सुकता रहती है कि सिलेंडर कितने रुपये महंगा हुआ या सस्ता हुआ. LPG Gas Cylinder Price
जनवरी महीने की शुरुआत में सरकारी ऑयल कंपनी ने गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमतों में 102.50 रुपये की कटौती की थी जिस कारण एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हो गया था. बता दें कि हर महीने एलपीजी की कीमत में संशोधन किया जाता है. चलिए जानते है दिल्ली, मुंबई सहित तमाम बड़े शहरों में एलपीजी के दाम क्या हैं. LPG Gas Cylinder Price
LPG Gas Cylinder Price कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा : LPG Gas Cylinder Price
रूस-यूक्रेन की जंग के बीच 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए. सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ है. फिलहाल यह इजाफा कमर्शियल सिलेंडर में किया गया है और बहुत हद तक संभव है कि 7 मार्च के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो जाए. क्योंकि अभी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की छठे चरण की वोटिंग 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को है। ऐसे में 7 मार्च के बाद आफत आ सकती है.
LPG Gas Cylinder Price 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी के गैस सिलेंडर की कीमत : LPG Gas Cylinder Price
- दिल्ली- 899.50 रुपये
- बिहार- 979.50 रुपये
- मुंबई- 899.50 रुपये
- मध्यप्रदेश- 905.50 रुपये
- राजस्थान- 903.50 रुपये Gas Cylinder Price
- पंजाब- 933.00 रुपये
- उत्तर प्रदेश- 897.50 रुपये
- उत्तराखंड- 918.50 रुपये
- झारखंड- 957.00 रुपये
- छत्तीसगढ़- 971.00 रुपये LPG Gas Cylinder Price
LPG Gas Cylinder Price ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें लेटेस्ट रेट्स : LPG Gas Cylinder Price
अगर आपको अपने शहर में गैस सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स चेक करने हो तो आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. आप इस लिंक पर https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx क्लिक करके भी लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. आपको बता दें हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नए रेट्स जारी किए जाते हैं. LPG Gas Cylinder Pric