तीन दशक तक ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से जुड़े रहने के बाद उन्होंने 2005 में जी टेलिफिल्म्स में सीईओ के तौर पर पदभार संभाला था. बाद में वे 9X मीडिया में प्रबंध निदेशक के तौर पर भी जुड़े.
लम्बे समय तक ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ और फिर डीएनए से जुड़े रहे प्रदीप गुहा का आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में निधन हो गया. वह लीवर कैंसर (स्टेज 4) के शिकार थे. प्रदीप गुहा को शुक्रवार सुबह वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनका इलाज स्पेशलिस्ट डॉक्टर कर रहे थे, लेकिन आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. प्रदीप के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
उन्होंने 2001 में रिलीज हुई रितिक रोशन और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘फिजा’ और मिथुन और डिम्पल कापड़िया स्टारर ‘फिर कभी’ का भी निर्माण किया था. तीन दशक तक ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से जुड़े रहने के बाद उन्होंने 2005 में जी टेलिफिल्म्स में सीईओ के तौर पर पदभार संभाला था. बाद में वे 9X मीडिया में प्रबंध निदेशक के तौर पर भी जुड़े.
RIP : मीडिया बैरन और फिल्म निर्माता प्रदीप गुहा का निधन.
तीन दशक तक ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से जुड़े रहने के बाद उन्होंने 2005 में जी टेलिफिल्म्स में सीईओ के तौर पर पदभार संभाला था. बाद में वे 9X मीडिया में प्रबंध निदेशक के तौर पर भी जुड़े.#विन्रम_श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/ZioFoUOw3L— BIHAR TODAY (@bihartoday_net) August 21, 2021
गुहा के इलाज के लिए उनका परिवार पिछले कुछ महीनों से न्यू यॉर्क के प्रसिद्ध स्लोआन कैटरिंग कैंसर अस्पताल से भी कंसल्ट कर रहा था. पिछले कई दिनों से लगातार तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां पर वे आईसीयू में भर्ती थे. वे अपने पीछे पत्नी और एक बेटा छोड़ गये हैं.
Deeply shocked and saddened to hear about my friend @guhapradeep ‘s passing away !! May you rest in peace Pradeep 🙏
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) August 21, 2021
बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए प्रदीप गुहा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, “अपने दोस्त के बारे में सुनकर गहरा सदमा और दुख हुआ. प्रदीप गुहाजी का निधन. आपकी आत्मा को शांति मिले प्रदीप.”
वहीं एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने लिखा, “हमारे प्यारे पीजी के रूप में हम इतनी प्यार से उन्हें बुलाते थे. एक विकट पल… 21 सालों से मैं आपको जानती थी आप बहुत जल्दी चले गए.”
Our Dearest PG as we so lovingly called him. A formidable force… i think back to the courage he consistently gave me over the 21 years i’ve known him. A man who truly empowered us. We will always work hard to make you proud PG 🙏🏻❤️🙏🏻 Gone too soon… @guhapradeep https://t.co/FyR7frz3MC
— Dia Mirza (@deespeak) August 21, 2021