Gold Price Today: शादियों के इस सीजन में सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के बावजूद सर्राफा बाजारों में अलग ही रौनक है।सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से केवल 3375 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 7645 रुपये प्रति किलो ही सस्ती है।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 3 फीसद जीएसटी के साथ 54333 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, जीएसटी जोड़ने के बाद चांदी 70405 रुपये प्रति किलो मिलेगी। सोना जहां महज एक रुपया प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो चांदी बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 235 रुपये प्रति किलो आज सस्ती है।
सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना महज 1 रुपया प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 52751 रुपये पर खुला। वहीं चांदी 68355 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।
18 कैरेट सोने का भाव जीएसटी के साथ: Gold Price Today
सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39563 रुपये है। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 40749 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30859 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 31784 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।
23 कैरेट गोल्ड का ये है रेट: Gold Price Today
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 52540 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 54116 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 48320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 49769 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य: Gold Price Today
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।