Retirement Age Increase: राज्य सरकार के कर्मियों की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा में फिलहाल कोई वृद्धि का प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय कर्मियों की तर्ज पर राज्य के कर्मी 60 वर्ष की उम्र में ही रिटायर होंगे। गुरुवार को विधानसभा में विजय कुमार के तारांकित प्रश्न के जवाब में प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने सदन में यह जानकारी दी। Retirement Age Increase
प्रश्नकर्ता ने जानना चाहा था कि तेलंगाना, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में कर्मियों की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा 60 से 62 वर्ष कर दी गई है। क्या बिहार में सरकार की ऐसी कोई योजना है। इस पर मंत्री बिजेन्द्र यादव ने दो टूक कहा कि राज्य में केंद्रीय कर्मियों की सेवाशर्त ही लागू है। चूंकि केंद्र में इस बाबत कोई प्रस्ताव नहीं है, इसलिए बिहार में इस बाबत कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। Retirement Age Increase
सुधांशु शेखर के ध्यानाकर्षण के जवाब में आईटी मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि सृजित पदों के लिए भर्ती नियमावली बनाने का प्रावधान है। बाह्य एजेंसी के माध्यम से काम करने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर, आईटी मैनेजर, प्रोग्रामर नियमित कर्मी नहीं हैं, इसलिए इनके लिए नियमावली बनाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। मंत्री ने कहा कि डाटा इंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर या ऑपरेटर की मौत पर उनके परिजनों को अनुकंपा पर समायोजित करने का प्रावधान नहीं हैं। Retirement Age Increase