Pensioners DR Hike: सरकार ने बुधवार को लोकसभा को सूचित किया कि 2021-22 के दौरान केंद्र सरकार के करीब 70 लाख पेंशनधारकों पर 2.54 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये गये। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 69,76,240 पेंशनधारक थे जिनमें 11,28,441 असैन्य पेंशनधारक, 36,03,609 रक्षाकर्मी, 4,32,968 दूरसंचार पेंशनधारक, 14,82,223 रेलवे पेंशनधारक और 3,28,999 डाक पेंशनधारक थे। उन्होंने कहा कि इन पेंशनधारकों पर वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 2,54,284.4 करोड़ रुपये खर्च किये गये।
Pensioners DR Hike: केंद्र की मोदी सरकार ने पेंशनर्स पर 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं। सरकार ने लोकसभा को सूचित किया कि 2021-22 के दौरान केंद्र सरकार के करीब 70 लाख पेंशनधारकों पर 2.54 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये गये।
कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 69,76,240 पेंशनधारक थे जिनमें 11,28,441 असैन्य पेंशनधारक, 36,03,609 रक्षाकर्मी, 4,32,968 दूरसंचार पेंशनधारक, 14,82,223 रेलवे पेंशनधारक और 3,28,999 डाक पेंशनधारक थे। उन्होंने कहा कि इन पेंशनधारकों पर वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 2,54,284.4 करोड़ रुपये खर्च किये गये।
आपको बता दें कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता और महंगाई राहत पर फैसला लेने वाली है। ऐसी उम्मीद है कि पेंशनभोगियों को महंगाई राहत में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो महंगाई राहत 38 फीसदी हो जाएगा।