ITR Return Rules: देश में आईटीआर रिटर्न का दायरा बढ़ाने के लिए सरकार ने नए नियम बनाए हैं। जिसके तहत बड़े लेन-देन वालों के लिए आईटीआर अनिवार्य बनाया गया है। ITR Return Rules
देश की वित्त मंत्रालय के नए नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि किसी की आय कर छूट दायरे में हैं। लेकिन उसके बैंक खाते में सालाना 60 लाख रुपये से ज्यादा के लेनदेन हो रहे हैं तो उसे अनिवार्य रूप से आईटीआर दाखिल करना होगा। ITR Return Rules
इसी तरह प्रोफेशनल की सालाना कमाई 10 लाख से ज्यादा पर आईटीआर अनिवार्य किया गया है। यह नियम 21 अप्रैल 2022 से लागू हो गए हैं।नोटिफिकेशन के मुताबिक, एक साल में टीडीएस या टीसीएस की रकम 25 हजार रुपये से ज्यादा होने पर भी आईटीआर फाइल करना होगा। ITR Return Rules
60 साल से ज्यादा उम्र वाले करदाताओं के लिए टीडीएस-टीसीएस की सीमा 50 हजार रुपये रखी गई है। बचत खाते में एक साल में 50 लाख से ज्यादा जमा पर भी आईटीआर को अनिवार्य बनाया गया है। ITR Return Rules