- >>महिला व दिव्यांग शिक्षकों की रिक्ति के आधार पर होंगे तबादले.
- >>पुरुष शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के लिए गाइडलाइन.
Govt School Teacher: राज्य में नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले का रास्ता साफ हो गया है। नगर विकास विभाग और पंचायती राज विभाग से सहमति के बाद शिक्षा विभाग ने महिला व दिव्यांग शिक्षकों की रिक्ति के आधार पर तबादले तथा पुरुष शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर एक गाइडलाइन तैयार किया है। अप्रैल-मई में ऐच्छिक तबादले के लिए शिक्षकों से आनलाइन आवेदन लिए जाने की संभावना है। Govt School Teacher
दिव्यांग व महिला शिक्षकों को ऐच्छिक तबादले की सुविधा पूरे सेवाकाल में एक बार ही मिलेगी। पारस्परिक तबादले में पुरुष शिक्षक भी यह सुविधा एक बार ले पाएंगे। जिन शिक्षकों के प्रमाण-पत्र निगरानी ब्यूरो या फिर विभाग के सक्षम प्राधिकार की जांच में सही पाए गए हैं, उनसे ही आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। वरीयता क्रम में ही तबादले की कार्यवाही होगी। Govt School Teacher
जिलेवार, नियोजन इकाईवार, विषयवार एवं कोटिवार रिक्त पदों की सूचना अपलोड की जाएगी। वैसे दिव्यांग व महिला शिक्षक, पुरुष शिक्षक और लाइब्रेरियन जिनकी सेवा तीन साल या उससे अधिक होगी, वे ही आनलाइन आवेदन करेंगे। दोषी या निलंबित करार दिए गए शिक्षक आवेदन के योग्य नहीं माने जाएंगे। Govt School Teacher