EPFO DA Link: केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत वेतन सीमा को महंगाई सूचकांक या महंगाई भत्ते से जोड़ सकती है। इससे वेतन सीमा में एक निश्चित समय के बाद बदलाव किया जा सकेगा। EPFO DA Link
एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ईपीएफओ खाते की वेतन सीमा को उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, महंगाई भत्ता या मध्यम वेतन से जोड़ने पर विचार कर रही है। इनमें से सही विकल्प चुनने के लिए सरकार विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर सकती है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर श्रम मंत्रालय हितधारकों से परामर्श के बाद अंतिम विकल्प चुनेगा। EPFO DA Link
मौजूदा व्यवस्था के तहत 15 हजार के मूल वेतन के आधार पर नियोक्ता को कर्मचारी के खाते में 12 योगदान देना होता है। सरकार भी हर कर्मचारी के लिए 1.16 योगदान कर्मचारी पेंशन योजना में करती है। EPFO DA Link
अंशदान घटेगा-बढ़ेगा: EPFO DA Link
नई व्यवस्था के तहतवेतन सीमा महंगाई दर या चुने गए अन्य किसी विकल्प के आधार पर तय होगी। इससे वेतन सीमा कभी ज्यादा तो कभी कम होगी। इस बदलाव से कर्मचारी के खाते में जमा होने वाली योगदान राशि भी कम-ज्यादा होगी। साथ ही नियोक्ता और सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। EPFO DA Link