Khesari Lal Holi Special Song : भोजपुरी सिनेमा हो, टीवी हो या बॉलीवुड खेसारी लाल यादव का जलवा हर जगह कायम है. होली सॉन्ग में खेसारी लाल का हटके लुक सबको इतना पसंद आया कि गाने ने कुछ ही घंटों में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज पा लिये हैं. सिर्फ व्यूज ही नहीं यूट्यूब पर गाना 19वें नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है. म्यूजिक वीडियो Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. जिसे खेसारी लाल ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है.
Khesari Lal Holi Special Song : खेसारी लाल यादव एक फिर नया धमाका करने के लिए तैयार हैं. होली से पहले सिंगर एक के बाद एक कई धामकेदार गाने रिलीज करते देखे जा रहे हैं. इस बीच उनका एक और लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसका नाम है ‘मुर्गा के रासा’ (Murga Ke Raasa) . इस गाने में खेसारी लाल यादव का धुंआधार अंदाज देखने को मिल रहा है, जो पूरी तरह से फगुआ के मूड में हैं.
कुछ वक्त पहले ही खेसारी लाल यादव और अंकिता पांडे का लेटेस्ट सॉन्ग ‘मुर्गा के रासा’ रिलीज हुआ, जिसमें खेसारी लाल काफी हटकर अंदाज में नजर आ रहे हैं. अंकिता पांडे (Ankita Pandey) के साथ ठुमके लगाते हुए खेसारी लाल हारमोनियम बजाते हुए दिख रहे हैं. हैरानी वाली बात ये है कि वीडियो में खेसारी लाल प्रभु देवा स्टाइल में कदम थिरकाते भी नजर आये.
खेसारी लाल को भोजपुरी सिनेमा का नंबर वन हीरो क्यों कहा जाता है. इसका हल्का सा नमूना आप म्यूजिक वीडियो में देख सकते हैं. वो जब भी स्क्रीन पर आये हैं. कुछ नया और अलग ट्रॉय करने की कोशिश की है. ‘मुर्गा के रासा’ में भी उन्होंने अपना यही हुनर दिखाया. आखिरकार स्टार्स की मेहनत और क्रिएटिविटी रंग लाई. खेसारी लाल का होली सॉन्ग रिलीज होते ही हिट हो चुका है.
यूट्यूब ट्रेंड हुआ गाना :
इस गाने में आवाज खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने दिए हैं. बोल भागीरथ पाठक भोलू के हैं और म्यूजिक शुभम राज का है. सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को जारी किया है, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया है। कुछ ही घंटों में गाने को 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.