KGF Chapter 2 Trailer: साउथ इंडस्ट्री का पिछले कुछ सालों में अलग ही बोलबाला देखने को मिला है. साउथ की फिल्में हर लिहाज से बॉलीवुड पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं. दुनियाभर के फैंस साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हैं. सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ जब रिलीज हुई थी तो फिल्म ने तहलका ही मचा दिया था. फिल्म में यश ने रॉकी का रोल प्ले किया था. जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी के बल पर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म के पहले पार्ट के रिलीज के बाद से ही इसके दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. अब KGF Chapter 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. KGF Chapter 2 Trailer
संजय दत्त का खतरनाक रोल: KGF Chapter 2 Trailer
हाल ही में फैंस का इंतजार खत्म हुआ है और उनकी उत्सुकता दोगुनी हो गई है. जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे अब वो घड़ी आ गई है. केजीएफ चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच एक अलग ही उत्सुकता देखने को मिल रही है. इसमें संजय दत्त अपने किरदार अधीरा के रोल में खतरनाक लग रहे हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि संजय की पर्सनालिटी बॉलीवुड में सबसे दमदार है. अब फिल्म में अधीरा के रोल में तो उनके लुक का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है. KGF Chapter 2 Trailer
वहीं ट्रेलर देखकर इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि रवीना टंडन का रोल इसमें जबरदस्त होने जा रहा है. सूत्रों की मानें तो फिल्म में उनका रोल इंदिरा गांधी से इंस्पायर्ड हैं. वहीं यश की बात करें तो वे पहले पार्ट की तरह ही इस बार भी अपने अंदाज से सभी को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर में उनका एक शानदार डायलॉग भी है. अपनी एंट्री के साथ वे कहते हैं- ‘आई डोन्ट लाइक वॉयलेंस, आई अवाइड वॉयलेंस, बट वॉयलेंस लाइक्स मी आई कॉन्ट अवॉइड.’ फिल्म में पहले पार्ट की तरह ही प्रकाश राज भी इसका हिस्सा हैं. KGF Chapter 2 Trailer