NEET UG 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट का नोटिफिकेशन (NEET 2022 Notification) ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक नीट की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 3 घंटा 20 मिनट तक चलेगी और दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक होगी.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2022 के लिए आवेदन लिंक को जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस बार नीट परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, वह अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं. हम आपको इस खबर के माध्यम से नीट परीक्षा के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएंगे.
शुरू हुए रजिस्ट्रेशन: NEET UG 2022
इस परीक्षा के लिए 6 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन (NEET 2022 Registration) शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य छात्र इस परीक्षा के लिए 6 मई की रात 11:50 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ ही फॉर्म से जुड़ा फीस पेमेंट 11:50 तक किया जा सकता था जिसे अब बढाकर 15 मई तक कर दिया गया हैं.
जल्द होगी ये घोषणा: NEET UG 2022
फिलहाल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है. एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर (Exam City) जारी होने की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.
जानें क्या है नीट यूजी? NEET UG 2022
NEET UG देश में हर साल मेडिकल और संबद्ध पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. NEET UG परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई जाती है. एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों के अलावा NEET परीक्षा अब बीएससी नर्सिंग और लाइफ साइंसेज जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए भी होती है.
महत्वपूर्ण लिंक : |
ऑनलाइन आवेदन कीजिए : | रजिस्ट्रेशन / लॉग इन |
अधिसूचना डाउनलोड करें : | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट : | यहाँ क्लिक करें |