Medical Seats and Colleges List for NEET 2022: नीट परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए छात्र अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. आधिकारिक तौर पर अभी तक परिणाम जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. नतीजे आने से पहले आप ये जरूर जान लें कि इस वर्ष कुल कितनी MBBS सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इस वर्ष देश भर में कुल 91927 MBBS की सीटें छात्रों को अलॉट की जाएंगी. कुल सरकारी मेडिकल सीट्स और प्राइवेट कॉलेज में उपलब्ध मेडिकल सीट की जानकारी नीचे दी गई है.
भारत में स्थित सरकारी कॉलेजों में 48012 सीटें MBBS उपलब्ध है, वहीं प्राइवेट कॉलेजों में 43915 सीटें उपलब्ध हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार भारत में कुल 612 मेडिकल कॉलेज हैं, जो चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश देते हैं. इसमें कुल 290 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और 322 सरकारी मेडिकल कॉलेज शामिल है.
नीट एग्जाम रिजल्ट घोषित होने की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी. परिणाम घोषित होने के बाद कॉउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक रूप से कॉउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा.
इन राज्यों में बढ़ी सीटें: Medical Seats and Colleges List for NEET 2022
ये आंध्र प्रदेश (150 सीटें), गुजरात (270), हिमाचल प्रदेश (20), जम्मू और कश्मीर (60), झारखंड (100), कर्नाटक (550), मध्य प्रदेश (600), महाराष्ट्र (150), मणिपुर (50), ओडिशा (200), पंजाब (100), राजस्थान (700), तमिलनाडु (345), उत्तर प्रदेश (50), उत्तराखंड (50), और पश्चिम बंगाल (100) में हैं.
जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में इन राज्यों में सबसे ज्यादा सरकारी कॉलेजों में मेडिकल सीटें हैं, जिन्हें इन सीटों को दो चरणों (सरकारी और प्राइवेट) में पेश किया जाएगा-
इन राज्यों में सबसे ज्यादा सरकारी कॉलेजों में मेडिकल सीटें:
Medical Seats and Colleges List for NEET 2022
तमिलनाडु में सरकारी मेडिकल कॉलेजों (38 कॉलेजों में 5,225) में सबसे ज्यादा एमबीबीएस सीटें हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (29 कॉलेजों में 4,825 सीटें), उत्तर प्रदेश (35 में 4,303), गुजरात (18 में 3,700) और पश्चिम बंगाल (3,225 20 में) एमबीबीएस सीटें हैं. वहीं छोटे राज्यों में कम कॉलेज और सीटें हैं, सिक्किम एकमात्र ऐसा राज्य है जहां एक भी सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं है, यहां एकमात्र प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 150 एमबीबीएस सीटें हैं.
इन राज्यों के प्राइवेट कॉलेजों में सबसे ज्यादा सीटें:
Medical Seats and Colleges List for NEET 2022
कर्नाटक में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सबसे ज्यादा 42 कॉलेजों में 6,995 एमबीबीएस सीटें हैं. इसके बाद तमिलनाडु के 32 कॉलेजों में 5,500 सीटें, महाराष्ट्र के 33 कॉलेजों में 5,070 सीटें, उत्तर प्रदेश के 32 कॉलेजों में 4,750 सीटें और तेलंगाना के 23 कॉलेजों में 3,200 सीटें हैं.
राज्यवार कुल मेडिकल सीटों की संख्या:
Medical Seats and Colleges List for NEET 2022
- तमिलनाडु- 10,725
- कर्नाटक- 10,145
- महाराष्ट्र- 9,895
- उत्तर प्रदेश – 9,053
- गुजरात- 5,700
- तेलंगाना – 5,040
- पश्चिम बंगाल- 4,225
- केरल 4,225
- मध्य प्रदेश- 4,080
- राजस्थान- 4,005
- बिहार- 2,415
- पंजाब – 1,750
- हरियाणा- 1,660
- छत्तीसगढ़- 1,565
- उत्तराखंड- 1,150
- दिल्ली- 1,497
- जम्मू और कश्मीर- 1,147
- झारखंड- 930
- हिमाचल प्रदेश- 920
- चंडीगढ़- 150
बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें करीब 18 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इन सभी उम्मीदवारों को अब अपने नीट आंसर-की और नीट रिजल्ट का इंतजार है.