Jharkhand Board 10th – 12th Result 2022 : झारखंड बोर्ड क्लास 10th रिजल्ट 2022 की घोषणा हो चुकी है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अभी-अभी पहुंचकर नतीजे जारी कर दिए हैं.
Jharkhand Board 10th Result 2022: झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अभी-अभी पहुंचकर नतीजे जारी कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा मैट्रिक रिजल्ट 2022 की घोषणा के बाद जैक बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर Jharkhand Board Result Direct Link एक्टिव कर दिया गया है. आप इसे क्लिक करके अपने रोल नंबर की मदद से अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं.
छात्र ऑफिशियल वेबसाइट- jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखें.
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 24 मार्च से 20 अप्रैल तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. परीक्षा से पहले छात्रों को उनके स्कूल से एडमिट कार्ड दिया गया होगा. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाता है. इसी एडमिट कार्ड पर छात्रों का रोल नंबर और रोल कोड दिया गया होगा. अगर किसी छात्र का एडमिट कार्ड उसे नहीं मिल रहा है तो वो जल्द से जल्द अपने स्कूल से संपर्क करें.
JAC 10th Result Link एक्टिव :
Download Class 10 Result |
Server I | Server II |
Download Class 12 Science Result |
Server I | Server II |
How to check Jharkhand Board Result 2022 Roll Number Wise?
- रोल नंबर से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होमपेज पर 10वीं के छात्र JAC Matric Result लिंक पर क्लिक करें.
- JAC रिजल्ट पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा.
- अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.
JAC Board Result 2022 SMS से ऐसे देखें :
झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल छात्र इंटरनेट से रिजल्ट देखने में किसी तरह की समस्या फेस करते है तो वो SMS के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें फोन का SMS बॉक्स ओपन करना होगा. यहां आपको RESULT (स्पेस) JAC10 (स्पेस) रोल कोड (स्पेस) रोलनंबर टाइप करना होगा. जैसे अगर आपका रोल कोड 1234567 है और आपका रोल नंबर 2345678 है. ऐसे में आपको RESULT JAC10 1234567 2345678 टाइप करना होगा. इसके बाद इसे 56263 सेंड करना होगा.
JAC 10th Board Result 2022 – एक नजर
झारखंड बोर्ड 10वीं क्लास रिजल्ट 2022 में कितने बच्चे पास हुए? कितने को फर्स्ट डिवीजन मिला? यहां पूरे आंकड़े पर डालें एक नजर :
- कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स – 3,99,920
- कितने स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी – 3,91,100
- कितने स्टूडेंट्स पास हुए – 3,73,892
- कितने को फर्स्ट डिवीजन मिला – 2,25,854
- सेकंड डिवीजन में कितने स्टूडेंट्स – 1,24,514
- थर्ड डिवीजन कितने स्टूडेंट्स को मिला – 23,524
- झारखंड मैट्रिक का पास प्रतिशत – 95.60%
JAC Board 10th Result 2022: कितने छात्र पास :
झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 3.99 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 3 लाख 37 हजार 893 छात्र-छात्राएं झारखंड बोर्ड मैट्रिक में पास हुए हैं.
JAC Board 10th Pass Percent 2022: कितना पास प्रतिशत :
झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 पास प्रतिशत ओवरऑल 95.60 फीसदी रहा है.
JAC 10th Toppers: झारखंड 10वीं के टॉप 3 :
2021 झारखंड बोर्ड 10th टॉपर को 98.60% मार्क्स मिले. टॉप 3 में दो लड़कियों ने जगह बनाई. Jharkhand Board 10th Class Toppers के नाम यहां बताए गए हैं. यह पिछले साल के टॉपर हैं. इस साल की लिस्ट जल्द आने वाली है-
1- विवेक दत्ता – 98.60%
2- पूजा कुमारी – 98%
3- सरस्वती कुमारी – 97.60%