CBSE Exam Form: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के सत्र 2022-23 के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) यानी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। ऑनलाइन एलओसी बिना विलंब दंड शुल्क के 16 जून से 31 अगस्त तक भरे जाएंगे।
CBSE Exam Form: सीबीएसई ने सभी स्कूलों से 10वीं और 12वीं के सत्र 2022-23 के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) जमा करने के लिए कहा। स्कूलों के लिए एलओसी जमा कराने की प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी। 31 अगस्त तक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे जमा करा सकते हैं। बोर्ड ने इस संबंध में स्कूल प्रमुखों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्कूल एक बार छात्रों की एलओसी से जुड़ा डेटा अपलोड करने के बाद उसमें सुधार नहीं कर सकेंगे।
Click to access Submission_LOC%20_X_XII_2022_23_11062022.pdf
10वीं-12वीं के लिए परीक्षाओं में बैठने के लिए विद्यार्थियों की एलओसी तैयार करना जरूरी है। इसके तहत दसवीं और बारहवीं के छात्रों को पांच विषयों के लिए 1500 रुपए परीक्षा शुल्क चुकाना होगा।
दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढने वाले एससी और एसटी छात्रों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1200 रुपए का भुगतान करना होगा। यदि कोई छात्र किसी अतिरिक्त विषय का चयन करता है तो उसे परीक्षा शुल्क के रुप में 300 रुपये प्रति विषय का भुगतान करना होगा। स्कूल दो हजार रूपये लेट फीस के साथ एक सितंबर से 15 सितंबर तक छात्रों परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं। बाहरवीं के छात्रो को प्रेक्टिकल के लिए प्रति विषय 150 रुपये का भुगतान भी करना होगा।
दृष्टिबाधित छात्रो को परीक्षा शुल्क चुकाने से छूट रहेगी। मालूम हो कि बोर्ड की ओर से पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एक बार ही बोर्ड की परीक्षा होगी। जबकि कोरोना महामारी के कारण सत्र 2021-22 के तहत पचास-पचास फीसदी पाठ्यक्रम के साथ दो बार परीक्षा आयोजित की गई है।