CBSE Board Exams: सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य बोर्डो द्वारा 10वीं और 12वीं की होने वाली आफ लाइन परीक्षाएं रद करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई होगी। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता का जल्द सुनवाई का अनुरोध स्वीकार करते हुए मामले पर बुधवार को सुनवाई की सहमति दे दी। CBSE Board Exams
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है। इसमें सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य बोर्डो द्वारा कराई जाने वाली 10वीं और 12वीं की आफ लाइन परीक्षाओं को रद करने की मांग की गई है। CBSE Board Exams
मंगलवार को याचिकाकर्ता के वकील ने न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष याचिका का जिक्र करते हुए मामले पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया। वकील ने कहा कि यह मामला 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं से संबंधित है। CBSE Board Exams
कोविड महामारी के कारण आफ लाइन कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं। भले ही कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ हो, लेकिन आफ लाइन कक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं। जब तक कोर्स पूरा नहीं होता, तब तक परीक्षाएं कैसे कराई जा सकती हैं? वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2020 और 2021 में बोर्ड परीक्षाओं के बारे में आदेश जारी किए थे। इस वर्ष भी स्थिति कमोबेश वैसी ही है। CBSE Board Exams