CBSE Board Exam Result: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE Board Exam Result) 10वीं -12वीं परीक्षा का रिजल्ट जुलाई महीने के मध्य में घोषित किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार जून के अंत तक कॉपियों की जांच खत्म हो जाएगी एवं मूल्यांकन भी पूरा हो जाएगा इसके बाद जुलाई के मध्य में सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाफल CBSE Board Exam Result कुछ दिनों के अंतराल में घोषित की जा सकती है।
सीबीएसई ने दसवीं एवं बारहवीं की कापियों की जांच बुधवार से अधिकांश स्कूलों में प्रारंभ कर दी। सीबीएसई की ओर से जैसे-जैसे परीक्षा होगी वैसे कापियों की जांच। अभी जिन विषयों की परीक्षा हो गई है, उनकी कापियों की जांच शुरू कर गई है। इसमें दसवीं के गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान प्रमुख विषय हैं।
केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के प्राचार्य पीके सिंह का कहना है कि स्कूल में हिन्दी की कापियों की जांच शुरू हो गई है। इसके बाद जिन-जिन विषयों की कापियां आएंगी, उनकी जांच शुरू हो जाएगी। वहीं, डीएवी बीएसईबी के प्राचार्य एमके दास का कहना है कि कापियों की जांच के लिए शिक्षकों ने योगदान दे दिया है।
कई विषयों की कापियों की जांच शुरू कर दी गई है। राजधानी के सभी प्रमुख स्कूलों में कापियों की जांच के लिए परीक्षा एवं मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जून के अंत तक कापियों की जांच की जाएगी। उम्मीद है कि मध्य जुलाई तक बोर्ड दसवीं बारहवीं का रिजल्ट जारी कर सकता है।