Bihar Board Inter Admission 2022: बिहार बोर्ड ने नए सत्र के लिए इंटर में सीटों की घोषणा कर दी है. इस बार पिछले सत्र से 48 हजार अधिक सीटें बढ़ाई गई है. पिछले सत्र में जहां राज्य के इंटर कॉलेजों में 17 लाख 2 हजार सीटें थीं वहीं इस बार उसे बढ़ा कर इस बार 17 लाख 50 हजार कर दिया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत जल्द एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.
स्कूलों को OFFS पोर्टल से कनेक्ट किया गया: Bihar Board Inter Admission 2022
इस बार उत्क्रमित स्कूलों में भी 11वीं में एडमिशन लिया जाएगा. इसके लिए सभी स्कूलों को OFFS पोर्टल से कनेक्ट किया गया है. अपग्रेडेड स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने से प्लस टू स्कूलों की संख्या भी बढ़ जाएगी. 2021 में 3664 प्लस टू स्कूल में 11वीं में एडमिशन लिया गया था. इस बार लगभग 3800 स्कूल और कॉलेज में नामांकन लिया जाएगा. वहीं 2021 में 17 लाख दो हजार सीटों पर 11वीं में नामांकन हुआ था, इस बार 11वीं में संकाय का चयन करना आसान होगा, क्योंकि कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में सीटें बढ़ाई गयी हैं.
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन: Bihar Board Inter Admission 2022
इस बार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन लिया जाएगा और इसी के आधार पर स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट कर एडमिशन लिया जाएगा. इस बार बिहार बोर्ड से मैट्रिक करने वालों के अलावा CBSE, CICE और अन्य राज्य बोर्ड के छात्रों को भी एडमिशन का मौका मिलेगा. बिहार बोर्ड की मानें तो मैट्रिक में इस बार 12 लाख 86 हजार 871 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
14 लाख से अधिक सीटों पर कोएड स्कूल: Bihar Board Inter Admission 2022
मैट्रिक 2022 में कुल 4,24,597 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,10,411 द्वितीय श्रेणी में तथा 3,47,637 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,78,110 और छात्राओं की संख्या 6,08,861 हैं. 11वीं में 17 लाख सीटों में 14 लाख 61 हजार 771 सीटों पर केवल कोएड स्कूल और कॉलेज शामिल हैं. लड़कों के कॉलेज-स्कूल में 15213 सीटें ही है.
इनपुट: prabhatkhabar.com