Bihar Board Exam 2023 : बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पूछे गए दो गलत प्रश्न, क्या स्टूडेंट्स को मिलेंगे इनके नंबर ?

  facebook        

Bihar Board Exam 2023 : बिहार बोर्ड 10वीं के हिंदी पेपर की परीक्षा में दो प्रश्न गलत पूछे गए थे. हालांकि राज्य स्तर की परीक्षा के लिए प्रश्न बनाने के बाद कई लोग चेक करते हैं. अब सवाल है कि छात्रों को इन दो गलत प्रश्नों के नंबर मिलेंगे या नहीं ?

Bihar Board Exam 2023 : बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. लेकिन हिंदी के पेपर में कुछ ऐसा हुआ था, जिससे बिहार बोर्ड पर सवाल खड़े होते हैं. हिंदी के पेपर में दो प्रश्न ऐसे पूछे गए थे जिसमें से एक प्रश्न गलत था और दूसरे का सही जवाब ऑप्शन में ही नहीं था. हिंदी के पेपर में 32 और 37 नंबर प्रश्न गलत थे.

32 नंबर प्रश्न में बिहार बोर्ड ने पूछा था कि ‘इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिंदु वारिये’ किस कवि का कथन है?. यह ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न था. जिसके चार विकल्प दिए गए थे. ये चारो विकल्प थे- गुरुनानक, प्रेमचंद, रसखान और घनानंद. इनमें से कोई भी सही विकल्प नहीं था. यह कथन महान कवि भारतेंदु हरिश्चंद का है. उन्होंने कवि रसखान की रचना पर मुग्ध होकर कहा था- इन मुसलमान हरिजनन पै, कोटिन हिंदु वारिये.

प्रश्न नंबर- 37 क्या था :

हाईस्कूल हिंदी के पेपर में प्रश्न नंबर 37 था कि मीर मुंशी ने किस कवि का वध किया था. अब इसके वैकल्पिक उत्तर दिए गए थे- रामधारी सिंह दिनकर, गुरु नानक, अज्ञेय और घनानंद. इसमें से कोई विकल्प सही नहीं था. क्योंकि इनमें से कोई भी कवि मीर मुंशी के समकालीन नहीं था. कवि घनानंद की हत्या 1739 में नादिरशाह के सैनिकों के हाथों हुई थी और मीर मुंशी मोहम्मद शाह रंगीला के दरबार में मुंशी का काम करते थे.

यह भी पढ़े :  Bihar Politics : जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने खबरों को बताया अफवाह, कहा - 'BJP में नहीं होंगे शामिल'.

क्या मिलेंगे गलत प्रश्नों के नंबर :


हिंदी के पेपर में प्रत्येक ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न 2 नंबर का था. सवाल ये है कि क्या छात्रों को चार नंबर मिलेंगे ? शायद उन्हें इसका कोई नंबर नहीं मिलने वाला है. लेकिन बोर्ड को इसको लेकर स्पष्ट जरूर करना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: