Bihar B.Ed CET Exam 2022: बिहार राज्य में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 Bihar B.Ed CET Exam 2022 की तैयारी को लेकर बुधवार को राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में सभी 14 विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने परफार्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) नहीं भरने वाले बीएड कालेजों पर कार्रवाई की है। इस बाबत प्रवेश परीक्षा के तुरंत बाद परफार्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) नहीं जमा करने वाले बीएड कालेजों की सूची तैयार करें। इसकी सूचना राज्य नोडल केंद्र को भी प्रेषित की जानी है। पीएआर नहीं जमा करने वाले बीएड कालेजों का सत्र 2022-23 शून्य करने की घोषणा एनसीटीई की ओर से की गई है।
कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि कहा कि सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न करा लेना बहुत बड़ी उपलब्ध होती है। वह भी जब परीक्षा राज्य स्तर की परीक्षा हो। कुलपति ने कहा कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां ठीक से करनी है। परीक्षा केंद्रों की मानीटङ्क्षरग से लेकर सीट अरेंजमेंट तक पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि परीक्षा संचालन और नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में आपकी महती भूमिका है।
बैठक में प्रो. अरुण कुमार सिंह, सीईटी बीएड-2022 के समन्वयक डा. अरविंद कुमार मिलन, पटना विश्वविद्यालय, पटना के नोडल पदाधिकारी प्रो. खगेंद्र कुमार, बीएनएमयू, मधेपुरा के डा. अशोक कुमार सिंह, लनामिवि दरभंगा के सहायक नोडल पदाधिकारी मिर्जा रुहुल्लाह बेग, एमएमएच विवि, पटना के डा. मो. नौशाद आलम, मुंगेर विवि, मुंगेर डा. रामाशीष पूर्वे, पाटलिपुत्र विवि, पटना के डा. अखिलेश कुमार, पूर्णिया विवि, पूर्णिया के डा. विपिन कुमार, टीएमबी विवि, भागलपुर के डा. निरंजन प्रसाद यादव, वीकेएसयू, आरा के धीरेंद्र कुमार ङ्क्षसह, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के प्रो. अमिता शर्मा, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के डा. ज्ञानदेवमणि त्रिपाठी, जेपी विश्वविद्यालय, छपरा के डा. मो. सरफराज अहमद, केएसडीएसयू, दरभंगा के डा. रिद्धिनाथ झा और मगध विश्वविद्यालय, गया के नोडल पदाधिकारी डा. अजीत सिंह शामिल थे।
बिहार के सभी 342 बीएड कालेजों में नामांकन को लेकर बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए आनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया जारी है। बिहार स्तर पर 23 जून 2022 को प्रवेश परीक्षा की तिथि भी प्रस्तावित है। इस वर्ष पिछली बार की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परीक्षा पिछली बार की तुलना में इस बार परीक्षा केंद्रों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर आदि शहरों में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। बिहार के 11 शहरों में परीक्षा होगी। इसमें पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, मधेपुरा, भागलपुर, आरा, गया, छपरा और मुंगेर शामिल है।