BBOSE Result 2021: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) ने 31 मार्च 2022 को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तरीय द्वितीय सार्वजनिक परीक्षा, दिसंबर 2021 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है. BBOSE के अनुसार, माध्यमिक स्तर की परीक्षा में कुल 16741 परीक्षार्थियों में से 13425 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
BBOSE Result 2021: बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) ने 31 मार्च 2022 को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तरीय द्वितीय सार्वजनिक परीक्षा, दिसंबर 2021 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। उक्त परीक्षा का आयोजन जनवरी 2022 में किया गया था।
बीबीओएसई के अनुसार, माध्यमिक स्तर की परीक्षा में कुल 16741 परीक्षार्थियों में से 13425 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। माध्यमिक स्तर में 9873 छात्र एवं 3642 छात्राएं सफल हुई हैं। बीबीओएसई की इस परीक्षा में कुल 86.11 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
वहीं उच्च माध्यमिक स्तर के कुल 23458 छात्रों में 19361 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्णता का प्रतिशत 86.57 रहा है। यानी उच्च माध्यमिक स्तर में 13873 छात्र एवं 5488 छात्राएं सफल हुई हैं।
इसके अलावा माध्यमिक स्तर पर 2164 और उच्च माध्यमिक स्तर पर 3004 परीक्षार्थियों का रिजल्ट कंपार्टमेंट परीक्षा के तहत घोषित किया गया है।
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण बोर्ड की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट http://www.bbose.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।