Missing girl from Delhi recovered from Supaul in Bihar : गुमशुदगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बेहद सराहनी कार्य किया है. गुमशुदा नाबालिग लड़की का पता लगाते हुए उसे बिहार के सुपौल से बरामद किया है.
Missing girl from Delhi recovered from Supaul in Bihar : दिल्ली के द्वारका जिले के छावला थाना पुलिस (Chhawla Police Station) ने घर से लापता हुई 15 साल की नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला है. पुलिस ने उसे बिहार के सुपौल से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है.
DCP द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार, 10 अक्टूबर को छावला थाने की पुलिस को छावला निवासी एक परिजन ने लड़की के गुमशुदगी की सूचना दी थी, जिस पर मामला दर्ज करते हुए ASI जय भगवान, हेड कांस्टेबल नीरज और महिला कांस्टेबल सुशीला की टीम तलाश में लगी.
पुलिस अपने लोकल इनफॉर्मर को एक्टिव करते हुए उसके परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की. आखिरकार लगातार पूछताछ और टेक्निकल सर्विलेंस की सहायता से पुलिस ने नाबालिग को बिहार के सुपौल से बरामद करने में सफलता हासिल की.