पूर्णिया में एक मानसिक रोगी ने कुदाल से काटकर अपनी सगी बहन और भतीजे की हत्या कर दी. परिवार और गांव के लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने उनपर भी हमला कर दिया.
बिहार के पूर्णिया (Purnia) में एक मानसिक रोगी ने कुदाल से काटकर अपनी सगी बहन और भतीजे की हत्या कर दी. उसे रोकने की कोशिश में परिवार और गांव के कई लोग घायल हो गए. घटना सरसी थाना (Sarsi Police Station) क्षेत्र के कचहरी बलुआ गांव की है.
हत्या करने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. परिजन उसका इलाज करा रहे थे. मृतकों की पहचान 18 साल की सुनीता हासदा और 10 साल के विनोद सोरेन के रूप में हुई है. आरोपी का नाम सुनील सोरेन है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील ने अचानक सुनीता और विनोद पर हमला कर दिया था. उसने दोनों के शरीर पर कई बार वार किया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
परिवार और गांव के लोग पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो सुनील ने उनपर भी हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए. काफी जद्दोजहद के बाद उसे पकड़ा जा सका. इधर सूचना मिलने पर सरसी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसर गया है.