Bihar Crime : राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में एक युवती का राहुल कुमार नाम के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। इसी बीच युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया. साथ ही उसे जन्मदिन का बहाना बनाकर होटल में बुला लिया.
Bihar Crime : बिहार की राजधानी पटना से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां पर एक युवती ब्वायफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में जाकर इस कदर बुरी फंसी कि पहले तो प्रेमी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं फिर उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक युवती का राहुल कुमार नाम के एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। इसी बीच युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया। साथ ही उसे जन्मदिन का बहाना बनाकर होटल में बुला लिया।
उस पर विश्वास कर युवती होटल में चली गई लेकिन कमरे में युवक अकेला था। युवक ने न केवल उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि शादी से भी इनकार कर दिया। इतना ही नहीं युवती के विरध करने पर उसे फिर से शादी का झांसा देने लगा।
वहीं पीड़िता ने परिजनों को घटना की सूचना दी। साथ ही आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई। बता दें कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद थाने में खूब ड्रामा हुआ।