UPSC CAPF Exam 2022: UPSC की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, CAPF परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त 2022 को किया जाएगा. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कुछ जरूरी का गाइडलाइंस का पालन करना होगा. जिसकी डिटेल नीचे साझा की जा रही है.
UPSC CAPF Exam 2022 Guidelines Important Instructions: संघ लोक सेवा आयोग, UPSC की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, CAPF परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त 2022 को किया जाएगा. जिसके माध्यम से सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी एवं एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद भरे जाएंगे. बता दें कि परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कुछ जरूरी का गाइडलाइंस का पालन करना होगा. जिसकी डिटेल नीचे साझा की जा रही है.
इन बातों का रखें ध्यान :
- रिर्पोटिंग टाइम पर पहुंच जाएं – छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच जाएं. केंद्र में छात्रों की जांच में भी समय लग सकता है. ऐसे में रिपोर्टिंग टाइम से कुछ समय पहले पहुंचने से छात्रों को मदद मिल सकती है.
- ये डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाएं – छात्र परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड एवं ओरिजिनल आईडी कार्ड के साथ जरूर पहुंचे. अन्यथा उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ में छात्र एक बॉल पेन भी अपने पास रखें.
- उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अथवा कोई भी लिखित सामग्री साथ लेकर ना जाएं.
- नेगेटिव मार्किंग का रखें ध्यान – गौरतलब है कि यूपीएससी सीआपीएफ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. ऐसे में छात्र केवल उन्हीं प्रश्नों का उत्तर दें जो उन्हें आता है. साथ ही ध्यान दें कि किसी भी प्रश्न में एक से ज्यादा विकल्प में निशान ना लगाएं.
शेड्यूल :
- परीक्षा के नोटिफिकेशन की डेट – 20 अप्रैल 2022
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 20 अप्रैल 2022
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 मई 2022
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि – 15 जुलाई से 7 अगस्त 2022
- परीक्षा तिथि – 7 अगस्त 2022
- रिजल्ट डेट – सितंबर या अक्टूबर में संभावित