उत्तर प्रदेश में सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज को कोरोना के चलते बंद करने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अगले सात दिनों तक राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय और कॉलेज में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगेंगी. हालांकि, 10 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी जिससे छात्रों की पढ़ाई बंद न हो. वहीं, सरकार द्वारा जारी नियमों में ये भी बताया गया है कि ये सभी शिक्षण संस्थान निर्धारित समय के अनुसार, परीक्षा आयोजित कर सकते हैं. UP School-College Closed
8 जनवरी, 2022 की शाम को सरकार ने 16 जनवरी तक सभी विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज और उच्च शिक्षा संस्थान बंद कर दिए हैं. अब इन संस्थानों में छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा. यह आदेश सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजों पर लागू होगा. UP School-College Closed
इससे पहले कक्षा 10वीं और 12वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. इनकी ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. हालांकि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र सिर्फ कोरोना टीकाकरण के लिए स्कूल जा सकेंगे. UP School-College Closed
उच्च शिक्षा सचिव शमीम अहमद खान ने 8 जनवरी, 2022 की शाम एक आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि यूपी उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी राज्यों, निजी विश्वविद्यालयों, उनसे संबद्ध कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों को एहतियात के तौर पर 10 से 16 जनवरी 2022 तक ऑफलाइन रूप से बंद रहेंगे. वहीं, 10 जनवरी से ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. UP School-College Closed
ऑनलाइन कराएं क्लासेस : UP School-College Closed
इस आदेश में सरकार ने साफ किया कि सभी संस्थान ऑनलाइन क्लासेस कंडक्ट कराएं ताकि स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान न हो लेकिन किसी को भी कॉलेज न बुलाया जाए. ये आदेश प्राइवेट और गवर्नमेंट हर तरह के संस्थानों पर लागू होता है. UP School-College Closed
बता दें कि कुछ समय पहले यूपी गवर्नमेंट ने स्कूलों को बंद करने के आदेश भी दिए थे जिसके तहत यहां के स्कूलों को 16 जनवरी तक फिजिकल क्लासेस न चलाने के लिए कहा गया था. केवल ग्यारहवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन के लिए स्कूल बुलाने की छूट थी. UP School-College Closed
बढ़ते कोरोना केसेस ने कारण हुआ फैसला : UP School-College Closed
इंफेक्शन को फैलने से रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है जिसके तहत सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी साथ ही स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है. दरअसल यूपी में पिछले आठ दिनों में कोरोना ने बहुत तेजी से पैर पसारे हैं. इस समय यूपी में कोरोना के एक्टिव केस आठ हजार से भी ऊपर हैं. UP School-College Closed