UP Female Health Worker Answer Key: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, 12 मई तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज कराया जा सकता है.
UP Female Health Worker Answer Key 2022 : उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से महिला हेल्थ वर्कर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है. इस वैकेंसी के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. यूपी महिला हेल्थ वर्कर भर्ती परीक्षा का आयोजन 08 मई 2022 को किया गया था. उत्तर प्रदेश में महिला हेल्थ वर्कर के पद पर जारी इस वैकेंसी (UPSSSC Female Health Worker Recruitment 2021) के माध्यम से कुल 9212 पदों पर भर्तियां होंगी. आंसर-की चेक वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12 जनवरी 2022 तक का समय दिया गया था. पहले मुख्य परीक्षा की तारीख छह फरवरी 2022 निर्धारित की गई थी पर यूपी विधानसभा चुनाव के कारण तारीख आगे बढ़ा दी गई थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर लें.
UP Female Health Worker Answer Key ऐसे करें चेक :
- आंसर-की देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर Answer Key पर क्लिक करें.
- अब ‘विज्ञापन संख्या- 02-परीक्षा/2021, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0 प0/2021)/01 की लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी देखने व उत्तर कुंजी के सापेक्ष आपत्ति दर्ज करने के सम्बन्ध में’ के लिंक पर जाएं.
- इसके बाद एक पीडीएफ खुलेगा.
डायरेक्ट लिंक से आंसर-की पाने के लिए यहां क्लिक करें.
ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति :
आंसर की में दिए उत्तरों पर अगर कोई आपत्ति है, तो इसके खिलाफ 12 मई तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज कराया जा सकता है. ध्यान दें कि ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगइन करना होगा. इसके बाद आंसर की की लिंक पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करना होगा.
यूपीएसएसएससी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्य परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की गई थी. जिसके माध्यम से कुल 9212 रिक्त पद भरे जाने हैं. वहीं भर्ती के लिए 30 दिसंबर 2021 को नोटिफिकेशन रिलीज किया गया था. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 4865 सीटें रखी गई हैं. इसके अलावा ओबीसी वर्ग में 1660 सीटें, ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 921 सीटें, एस सी कैटेगरी में 1346 सीटें और एसटी वर्ग में 420 सीटों पर भर्तियां होंगी