SSC Havaldar Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदायर भर्ती परीक्षा 2021 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया की आयुसीमा में बदलाव करते हुए उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 22 मार्च 2022 को पूर्व में जारी नोटिफिकेशन में परिवर्तन करते हुए 24 मार्च को एक नया संशोधित नोटिस जारी कर जानकारी साझा की है। इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विज़िट कर लेना चाहिए।
ये हुआ है बदलाव: SSC Havaldar Recruitment 2022
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में जारी अधिसूचना में एसएससी एमटीएस और हवलदार (CBN) पदों पर आवेदन करने के लिए आयुसीमा की गणना 2 जनवरी 1997 से 1 जनवरी 2004 के बीच की जानी थी जिसके मुताबिक अभ्यर्थी की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए, जबकि हवलदार (CBIC) और एमटीएस के कुछ पदों की आयुसीमा 18 से 27 वर्ष है जिसकी गणना 2 जनवरी 1995 से 1 जनवरी 2004 के मध्य की जाएगी।
लेकिन अब नए नोटिस के अनुसार, केवल एमटीएस पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 2 जनवरी 1997 से 1 जनवरी 2004 के बीच की जाएगी। वहीं, हवलदार (CBN) पदों की भर्ती की उम्र बढ़ा दी गई है जिसके लिए अब 18 से 27 वर्ष तक के अभ्यर्थी फॉर्म भर सकेंगे जिनकी गणना 2 जनवरी 1995 से 1 जनवरी 2004 के बीच की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा संशोधित नए नोटिस को देख लें।
महत्वपूर्ण तिथियां: SSC Havaldar Recruitment 2022
– ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख- 22-03-2022 से 30-04-2022
– ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 02-05-2022 (23:00)
– ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तारीख – 03-05-2022 (23:00)
– चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तारीख – 04-05-2022
– आवेदन पत्र के सुधार और उसकी फीस भरने की तारीख- 05-05-2022 से 09-05-2022
महत्वपूर्ण लिंक : |
ऑनलाइन आवेदन कीजिए : | रजिस्ट्रेशन / लॉग इन |
अधिसूचना डाउनलोड करें : | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट : | यहाँ क्लिक करें |