SSC CGL Admit Card 2022: एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन किए और एडमिट कार्ड जारी किए जाने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 के पहले चरण यानि टियर 1 के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। इससे पहले, आयोग ने आवेदन किए उम्मीदवारों के अप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिए हैं। इसके माध्यम से उम्मीदवार जान सकते हैं तो उनके परीक्षा के लिए किए गए आवेदन को एसएससी ने स्वीकार किया है या निरस्त।
एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2021 से 23 जनवरी 2022 तक चली थी। इसके बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण यानि टियर 1 परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जाना है। आयोग ने सीजीएल परीक्षा का आयोजन 11 से 21 अप्रैल 2022 तक किए जाने के कार्यक्रम की घोषणा पहले ही कर दी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र उनके सम्बन्धित रीजन की एसएससी की वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। इस क्रम में, सबसे पहले एसएसी सर्दन रीजन द्वारा सीजीएल के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के अप्लीकेशन स्टेटस जारी किए गए हैं।
इन स्टेप में जाने अप्लीकेशन स्टेटस और करें एडमिट कार्ड डाउनलोड: SSC CGL Admit Card 2022
उम्मीदवारों को अपना सीजीएल टियर 1 अप्लीकेशन स्टेटस जानने या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने सम्बन्धित रीजन के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस परीक्षा के अप्लीकेशन स्टेटस/एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को होम पेज पर ही एक्टिव किया जाएगा, जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार सम्बन्धित पेज पर पहुंच सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने विवरण (जैसे अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि, आदि) भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अप्लीकेशन स्टेट स्क्रीन पर देख सकेंगे या प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण लिंक : |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें : | CR REGION / Other Region |
ऑनलाइन आवेदन कीजिए : | रजिस्ट्रेशन / लॉग इन |
अधिसूचना डाउनलोड करें : | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट : | यहाँ क्लिक करें |