Sarkari Naukri 2023 : सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है. 10वीं पास के लिए आज कई नौकरियां हैं. छात्र डाक विभाग के देश भर में विभिन्न सर्किल में 40 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवक भर्ती और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( SSC ) में 11000 से ज्यादा पदों पर भी अप्लाई कर सकते हैं.
MHA इंटेलीजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) को लेकर काम की खबर। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन खुफिया विभाग में मैट्रिक उत्तीर्ण युवाओं के लिए 1600 से अधिक सरकारी नौकरियों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार शनिवार जनवरी को समाप्त हो गया है। मंत्रालय द्वारा 1675 इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि, 28 जनवरी से शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जाकर 17 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।
SSC MTS 2022-23: एसएससी एमटीएस परीक्षा यानि 10वीं पास के लिए 11,409 भर्ती :
एसएससी द्वारा इस बार की मल्टी टास्किंग परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय विभागों में ग्रुप सी के अंतर्गत मल्टी टास्किंग स्टाफ के 10,880 और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) व केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में ग्रुप सी के अंतर्गत कुल 529 हवलदार के पदों पर भर्ती की जानी है; यानि एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 11,409 पदों पर भर्ती जाएगी। इस परीक्षा में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (दसवीं) की परीक्षा उत्तीर्ण और 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष और सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
UP Panchayat Sahayak Application 2023: यूपी पंचायत सहायक भर्ती :
यूपी पंचायती राज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों से 2 फरवरी तक प्राप्त सभी आवेदनों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत में 8 फरवरी तक एकत्र किया जाएगा। इसके बाद, इनकी श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) के अनुसार प्रशासनिक समिति के समक्ष 9 से 16 फरवरी तक प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण और संस्तुति 17 से 24 फरवरी 2023 के बीच दी जाएगी। अंतिम रूप से चयन उम्मीदवारों को 25 से 27 फरवरी 2023 के बीच ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
- यूपी 3544 पंचायत सहायक भर्ती 2023 अधिसूचना और फॉर्म डाउनलोड लिंक-1
- यूपी 3544 पंचायत सहायक भर्ती 2023 अधिसूचना और फॉर्म डाउनलोड लिंक-2
OSSSC Recruitment 2023: नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए करें आवेदन:
ऐसे में ओडिशा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, osssc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानि शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 से शुरू हो गई है और निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 17 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपियों को अपलोड करना होगा। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड करके उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
- OSSSC ओडिशा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
- OSSSC ओडिशा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 आवेदन लिंक
India Post Recruitment: डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन :
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। देश भर के विभिन्न डाक विभाग के सर्किलों में 40 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए की जानी है। यह भर्ती ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के तौर पर की जानी है। डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी सर्किल को मिलाकर सबसे अधिक 40,889 जीडीएस की भर्ती की जानी है।
डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, indiapostgdsonline.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के लिए जीडीएस अप्लीकेशन फॉर्म 2023 को डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, indiapost.gov.in पर आज यानि शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 को एक्टिव किया जा सकता है। वहीं, निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इसके बाद, उम्मीदवारों को 17 से 19 फरवरी 2023 के बीच आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन का मौका डाक विभाग द्वारा दिया जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.