Bihar Teacher Recruitment : बिहार में 2 लाख शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ ! नियमावली को मिली मंजूरी, यहां जानें डिटेल.

  facebook        

Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त सवा दो लाख से अधिक पदों के लिए प्रस्तावित नयी नियमावली को सामान्य प्रशासन और नगर विकास विभाग ने हरी झंडी दे दी है. शिक्षक नियमावली को कैबिनेट में लाने से पहले यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Bihar Teacher Vacancy : बिहार के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त सवा दो लाख से अधिक पदों के लिए प्रस्तावित नयी नियमावली को सामान्य प्रशासन और नगर विकास विभाग ने हरी झंडी दे दी है. शिक्षक नियमावली को कैबिनेट में लाने से पहले यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. इधर शिक्षा विभाग विभिन्न विभागों से पूछे जा रहे सवालों का उत्तर तैयार कर रहा है. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समिति ने इस पर विचार मंथन किया. दरअसल विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती अनुमति से पहले विभागों की तरफ से पूछे जा रहे सवालों के उत्तर तैयार रखना है. फिलहाल विभाग चाहता है कि इसी माह हर हाल में नियमावली को कैबिनेट से पास करा लिया जाये.

तीन सदस्यों की अनुमति बाकी :

इधर नियमावली पर वित्त और विधि सहित कुल तीन विभागों की अनुमति बाकी रह गयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस हफ्ते हर हाल में इन विभागों की अनुमति मिल जायेगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगली बार जब भी कैबिनेट की बैठक होगी , विधिवत नियमावली को मंजूरी मिल जायेगी. इसके बाद परीक्षा का विज्ञापन जारी कर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे जायेंंगे. फिलहाल विभागीय अफसर दिन में कई बार नियमावली पर चर्चा कर रहे हैं. दरअसल शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने हाल ही में कहा है कि अगली कैबिनेट में शिक्षक नियोजन नियमावली को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है. विभागीय सक्रियता से ऐसा लग भी रहा है. सोमवार को हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव के अलावा प्राथमिक और माध्यमिक निदेशकों के अलावा समिति के सदस्य भी शामिल रहे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Bihartoday.net पर विस्तार से पढ़ें बिहार से जुड़े ताजा-तरीन खबरें.

 

Follow Us: