RPSC RAS Mains Exam Postponed : राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित कर दिया गया है. आयोग की फुल कमीशन में लिया निर्णय गया है. परीक्षा कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा 25 और 26 फरवरी आयोजित को होनी थी.
RAS Mains Exam 2022 : राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित कर दिया गया है.RPSC में फुल कमीशन की बैठक पूरी हुई, जिसमें आयोग की फुल कमीशन में निर्णय लिया गया. परीक्षा कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा. राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा (RPSC RAS main Exam) 25 और 26 फरवरी आयोजित को होनी थी. लेकिन अब ये परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा टाइम-टेबल जल्द आयोग द्वारा जारी किया जाएगा.
परीक्षा देने वाले RAS अभ्यर्थी (RAS Mains exam 2021) सिलेबस में बदलाव और परीक्षा तैयारी के लिए कम समय देने की शिकायत को लेकर आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Mains 2021) को आगे बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं.इससे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने साफ कर दिया था कि परीक्षा अपनी निर्धारित समय पर ही होगी. इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा.